धार-महू संसदीय सीट से भाजपा को इस बार प्रचंड जीत मिली है। जिले के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली पहली महिला प्रत्याशी सावित्री ठाकुर रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली संसदीय दल की बैठक के लिए रवाना हुई। इसके पहले वे गुरुवार को भोपाल में प्रदेश के सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सहित तमाम बड़े नेताओं से मिली। इस पर प्रदेश के सीएम यादव सहित अन्य नेताओं ने बड़ी जीत पर नवनिर्वाचित सांसद ठाकुर को बधाई देकर मुंह मीठा करवाया।
धार जिले के इतिहास में भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद सावित्री ठाकुर ने रिकार्ड 2 लाख 18 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद भोपाल में सीएम हाउस पर सांसद ठाकुर ने सीएम डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस पर सीएम यादव ने धार-महू लोकसभा क्षेत्र सहित मध्यप्रदेश की समस्त 29 सीट पर ऐतिहासिक विजय की शुभकामनाएं देकर स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम सहित वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित सांसद ठाकुर का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के वे दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक के लिए रवाना हुई।
भोपाल में सांसद ठाकुर के साथ धार विधायक नीना वर्मा, महू विधायक उषा दीदी, धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, भाजपा नेता संजय वैष्णव, उमेश गुप्ता उपस्थित थे। जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।