धार। एशिया के सबसे बड़े इंडस्ट्री एरिया पीथमपुर में ट्रैफिक प्लान अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है। हैवी ट्रैफिक के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता है। इससे निपटने के लिए पीथमपुर पुलिस ने प्लान बनाया है।
नवागत टीआई समीर पाटीदार ने चार विभागों के साथ मिलकर मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कवायद शुरू की है। इसके तहत प्रमुख चौराहों पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए रंबल स्ट्रीप तैयार करने का काम किया जा रहा है।
इसके साथ ही हैवी ट्रैफिक वाले चौराहों पर जागरूकता संबंधी पोस्टर भी लगवाए जा रहे हैं। हादसे में घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की भी तैनाती की व्यवस्था की गई है।
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नवागत टीआई समीर पाटीदार ने ट्रैफिक, राजस्व, नगर पालिका पीथमपुर और एमपीआरडीसी के समन्वय से काम शुरू कर दिया है। एसपी मनोज कुमार सिंह का भी पूरा फोकस ट्रैफिक सुधारने पर है।
इस दिशा में जिले में सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक सुधारने के लिए काम चल रहा है। पीथमपुर सीएसपी तरूणेंद्र सिंह बघेल के नेतत्व में पीथमपुर टीआई पाटीदार ने प्लानिंग के साथ कवायद की।
टीआई पाटीदार ने बताया कि
प्रमुख चौराहों पर वाहनों की स्पीड नियंत्रण करने के लिए रंबल स्ट्रीप बनवाए गए हैं। एमपीआरडीसी की मदद से यह काम करवाया जा रहा है। साथ ही लोगों की जागरूकता के लिए चौराहों व प्रमुख स्थानों पर यातायात जागरूकता संबंधी बैनर व पोस्टर भी लगवाए गए हैं ताकि लोग एक्सीडेंट जोन में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग व यातायात थाना प्रभारी रोहित निक्कम के माध्यम से पीथमपुर थाने पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है, जो 24 घंटे थाने पर मौजूद रहेगी। साथ ही आपातकाल में घायलों को एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल सकेगा।