आरटीओ ने “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में लगाया नेत्र परीक्षण शिविर


जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य ने बताया कि मप्र शासन परिवहन विभाग व परिवहन आयुक्त के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय धार के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा व्यवसायिक वाहन चलाने वाले चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।


DeshGaon
धार Published On :
dhar rto eye test

धार। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सोमवार को बस स्टैंड पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य ने बताया कि मप्र शासन परिवहन विभाग व परिवहन आयुक्त के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय धार के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा व्यवसायिक वाहन चलाने वाले चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।

आरटीओ द्वारा आयोजित किए गए नेत्र परीक्षण शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में आए लोगों का नेत्र परीक्षण करने के बाद चिह्नित मरीजों को डॉक्टरों द्वारा सलाह भी दी गई। कई मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भी भेजा गया ताकि उनका उचित तरीके से इलाज हो सके।

धार आरटीओ द्वारा लगाए गए इस नेत्र परीक्षण शिविर में 70 लोगों के नेत्र की जांच की गई जिसमें से दस मरीजों को मोतियाबिंद की बीमारी निकली, जिन्हें समुचित इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में रेफर किया गया।



Related