आरटीओ ने स्कूलों में जाकर की बसों की जांच, 16 वाहनों पर 17 हजार का जुर्माना और 6 वाहन जब्त


स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की जांच , नियमों के तहत ही वाहन संचालित करवाने के दिए निर्देश


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

शहर में स्कूल बसों के संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों पर आरटीओ धार और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ-साथ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर परिवहन विभाग तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल वाहनों की जांच पड़ताल का काम आरंभ हो चुका है और जिले भर में स्कूल बस मैजिक वाहनों की चेकिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। वहीं आरटीओ हृयेश यादव और ट्रैफिक टीआई प्रेमसिंह ठाकुर ने टीम के साथ सभी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में अनुबंधित बसों की जांच की गई। इन स्कूल बसों को सुरक्षा मानकों के अनुसार जांचा गया।

16 वाहनों की जांच की गई: गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करने वाले स्कूल बसों की जांच के लिए निर्देशित किया गया है। इस पर आरटीओ ह्रदयेश यादव ट्रैफिक टीआई सिंह की संयुक्त टीम ने बुधवार ओर गुरुवार को यह कार्रवाई की गई। दो दिनों में 16 वाहनों की जांच की गई है। इनमें सुरक्षा को लेकर कई तरह की कमियां पाए जाने पर अधिकारियों ने बस संचालकों पर 17 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

आरटीओ यादव ने बताया कि शहर सहित जिलेभर में स्कूली वाहनों की जांच की जा रही है, इसमें अनफिट पाए जाने वाले वाहनों पर टीम कार्रवाई करते हुए नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाता है। हाल ही में 4 बसों को बिना फिटनेस 2 मैजिक को बिना फिटनेस वाले वाहनों को जब्त किया है। वही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगीं।

पैनिक बटन से मिलेगी मदद: आरटीओ यादव ने बताया कि स्कूलों में हुए निरीक्षण सहित बैठकों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि नए आदेशों में सबसे महत्वपूर्ण व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस बसों में होना जरुरी हैं , यह स्कूल बस में एक पैनिक बटन के रुप में होगा। किसी भी प्रकार की घटना होने पर बस में मौजूद बच्चे उस बटन को दबा देंगे तो जानकारी सीधे मुख्यालय जाएगी। वहां से संबंधित बस नंबर सहित लोकेशन के बारे में जानकारी अपडेट होते ही पुलिस को वाहन के बारे में बताया जाएगा , इस तरह से एक डिवाइस के लगते ही स्कूल के विद्यार्थियों को बटन दबाते ही मदद मिल सकेगी। नगर के मॉडर्न एकेडमी, सी के चंदेल गौतम, डेली पब्लिक, गौतम स्कूल साथ लेबड़ स्कूल में जाकर बसों का निरक्षण किया।

सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई: आरटीओ व यातायात थान के अनुसार स्कूलों में अटैच हुए वाहनों को निर्धारित मानक के अनुसार गति नियंत्रक यंत्र लगाना होगा । साथ ही स्कूल का नाम व दूरभाष क्रमांक सहित बस में प्रवेश व निर्गम को लेकर पृथक – पृथक दो दरवाजे भी अनिवार्य रुप से रखना होंग । वहीं अब बच्चों के पालक भी समय – समय पर बसों का निरीक्षण कर सकेंगे , जिनके द्वारा दिए गए सुझाव भी स्कूल प्रबंधन को स्वीकार करना होंगे । वहीं जीपीएस सिस्टम सहित कैमरे लगाना भी अनिवार्य है। साथ ही अगर समय रहते मुख्य निर्देशों के तहत वाहन संचालन नहीं पाया जाएगा तो आरटीओ सहित यातायात विभाग वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई करने के साथ ही स्कूल संचालक भी कार्रवाई करेगा।

 

जिला कलेक्टर के निर्देश पर नवीन शिक्षण सत्र के चलते स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। आरटीओ व यातायात विभाग द्वारा लगातार स्कूलों बस वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। वही बसों के निरीक्षण के दौरान उनको समझाइश दी जा रही है। वही स्कूल बसों पर दो दिनों से सतत कार्रवाई की जा रही है आगे भी कार्रवाई जारी रहेगीं।

 

ह्रदयेश यादव, आरटीओ, धार



Related