“रोजगार दो, नशा नहीं” अभियान के तहत युवक कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन


बैरिकेड्स पर चढ़कर की नारेबाजी, अधिकारियों से हुई तीखी बहस


आशीष यादव
धार Published On :
धार में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, नशे के खिलाफ और रोजगार की मांगः फोटो देशगांव

बेरोजगारी, नशाखोरी और युवाओं के मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस ने “रोजगार दो, नशा नहीं” अभियान के तहत गुरुवार को जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव भी शामिल हुए। बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता त्रिमूर्ति स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर एकत्रित हुए और वहां से कलेक्टर कार्यालय के घेराव के लिए रैली निकाली।

प्रशासन ने पहले से ही इस प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर भारी पुलिस बल और एसटीएफ जवानों की तैनाती कर रखी थी। आंदोलन के अंत में कार्यकर्ताओं ने एडीएम अश्विन कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहित कामदार, पीयूष ग्वाल, शहर अध्यक्ष अभिनव बिंजवा, बंटी डोड़, अरविंद नायक, टोनी छाबड़ा, राकेश डोड़, भानू जहाजपुरिया, और शहर उपाध्यक्ष मुफ्फु सैफी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैरिकेड्स पर चढ़े कार्यकर्ता, पुलिस से हुई झड़प

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली जैसे ही नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंची, प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर जोरदार नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता बैरिकेडिंग फांदकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गए, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और दोनों पक्षों के बीच हल्की झड़प भी हुई।

अधिकारियों से तीखी बहस, कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

जब कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने अंदर जाने से रोका तो प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार के बीच तीखी बहस हो गई। पुलिस और प्रशासन के समझाने के बावजूद कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे और मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए।

धार में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

फोन पर हुई कलेक्टर से चर्चा, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन समाप्त

लगभग आधे घंटे तक नारेबाजी और धरने के बाद एसडीएम रोशनी पाटीदार और सीएसपी रविंद्र वास्कले ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव की कलेक्टर प्रियंक मिश्र से फोन पर चर्चा कराई गई। बातचीत के दौरान युवाओं के रोजगार, नशे की रोकथाम और नर्मदा तटों पर शराबबंदी जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एडीएम अश्विन कुमार को ज्ञापन सौंपा और धरना समाप्त कर दिया।

धार में शराबबंदी की मांग

प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह टोनी छाबड़ा ने अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि धार का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है, यहां कई प्राचीन मंदिर स्थित हैं। ऐसे में शहर में शराब दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। युवा कांग्रेस का यह आंदोलन प्रशासन को साफ संदेश देता है कि बेरोजगारी और नशे के मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।


Related





Exit mobile version