धार जिले में सड़क हादसा: गणपति घाट पर दो वाहनों में भीषण आग, केंद्रीय मंत्री ठाकुर करेंगी निरीक्षण


गणपति घाट पर एक ट्रक और कंटेनर के बीच टक्कर से आग लग गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लगातार हादसों के बाद केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर आज एनएचएआई अधिकारियों के साथ इलाके का निरीक्षण करेंगी।


आशीष यादव
धार Published On :

धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर एक और भीषण हादसा हुआ, जिसमें दो वाहनों में टक्कर के बाद आग लग गई। आज सुबह एक ट्रक और उसके पीछे चल रहे कंटेनर के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद कंटेनर का केबिन जलकर खाक हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आग की लपटें दूसरे ट्रक तक भी पहुंच गईं। मौके पर पहुंची धामनोद और काकड़ादा पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड ने स्थिति पर नियंत्रण पाया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

गणपति घाट, जहां यह हादसा हुआ, पहले से ही दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है। हाल ही में हुए एक अन्य हादसे में मां-बेटे की दुखद मृत्यु के बाद क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी संदर्भ में धार-महू लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कल हुई दिशा बैठक में अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की थी।

ठाकुर आज सुबह 11 बजे एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों के साथ गणपति घाट और नवनिर्मित बाईपास का निरीक्षण करेंगी। उनका उद्देश्य है कि संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय किए जाएं और सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जाए। लगातार हो रही इन घटनाओं के मद्देनजर क्षेत्र के लोग भी जल्द ही ठोस कदमों की मांग कर रहे हैं।


Related





Exit mobile version