राजस्व अभियान की समीक्षा: कमिश्नर दीपक सिंह का दौरा, आदर्श गांवों पर जोर


धार जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए चलाए जा रहे महा अभियान की समीक्षा के लिए इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह ने एक दिवसीय दौरा किया। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली, मोबाइल कोर्ट लगाने के निर्देश दिए, और विभिन्न राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आदर्श गांवों के निर्माण और अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी। कमिश्नर ने रिकॉर्ड रूम की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और सचिव बद्रीलाल औसारी को लापरवाही के कारण निलंबित किया।


आशीष यादव
धार Published On :

राजस्व प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए चलाए जा रहे महा अभियान की समीक्षा के लिए इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह ने धार जिले का एक दिवसीय दौरा किया। दौरे की शुरुआत में, कमिश्नर सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

मोबाइल कोर्ट का निर्देश

समीक्षा बैठक में, कमिश्नर सिंह ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और पटवारी को निर्देशित किया कि वे हल्के में जाकर मोबाइल कोर्ट लगाएँ और मौके पर ही सभी जाँच रिपोर्ट बुलवा कर प्रकरण का निराकरण करें। उन्होंने एसडीएम को प्रतिदिन राजस्व महा अभियान की समीक्षा करने और किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।

 

प्राथमिकता से क्रियान्वयन पर जोर

कमिश्नर ने केस डिस्पोजल में प्राप्त उपलब्धि पर ज़िले के राजस्व अधिकारियों की सराहना की और अभियान के लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने की बात की। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की सलाह दी। डायवर्सन टैक्स की वसूली और अन्य राजस्व संबंधी मुद्दों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

 

आदर्श गांवों का निर्माण

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक तहसील में एक आदर्श गाँव तैयार किया जा रहा है जहाँ राजस्व मामलों की कोई पेंडेंसी नहीं होगी। इस पर लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण, मछलिया घाट और गणेश घाट के निर्माण कार्य की जानकारी भी दी। पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क पर भी काम जारी है।

 

न्यायालयों और रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण

बैठक के बाद, कमिश्नर सिंह ने विभिन्न राजस्व न्यायालयों और कलेक्टर कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम की व्यवस्थाओं को देखा और इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

 

सचिव की निलंबन की जानकारी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया ने जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत बेडवापुरा के सचिव बद्रीलाल औसारी को पदीय कर्तव्यों में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सचिव को जीवन भत्ते की पात्रता होगी और अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत बकानखेडा के सचिव अखिलेश मुकाती को सौंपा गया है।

इस दौरे के दौरान कमिश्नर ने जिले की व्यवस्थाओं और आगामी कार्यों पर भी चर्चा की और 25 अगस्त को सीएम मोहन यादव के अमझेरा दौरे की जानकारी दी।


Related





Exit mobile version