सीएम यादव ने दिखाई मध्यप्रदेश में विकास की तस्वीर: केंद्र सरकार की योजनाओं से बदल रही तस्वीर


मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत विकास तेज़ी से हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं में राज्य ने अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इन योजनाओं से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है।


DeshGaon
धार Published On :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं से प्रदेश में तेज़ी से विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana), पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi), आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana), और पीएम स्व-निधि योजना (PM Swa-Nidhi Yojana) जैसी प्रमुख योजनाओं के तहत मध्यप्रदेश ने बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्यप्रदेश की सफलता

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 8 लाख 40 हजार 940 आवास बनाने का लक्ष्य था, जिसमें से 8 लाख 20 हजार 575 आवास तैयार हो चुके हैं, जो 97.58% की सफलता दर्शाते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 37 लाख 98 हजार 709 आवास निर्माण का लक्ष्य था, जिसमें से 36 लाख 25 हजार 20 आवास पूरे हो चुके हैं। इस योजना में सफलता का प्रतिशत 95.43% है।

 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रगति

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 72 हजार 994 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होना था, जिसमें से 72 हजार 965 किलोमीटर सड़कों का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में राज्य ने 99.98% सफलता हासिल की है।

 

पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड योजना

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 83 लाख 83 हजार किसानों को शत-प्रतिशत लाभ पहुँचाया जा रहा है। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 65 लाख 83 हजार से ज्यादा किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे कृषि कार्यों के लिए किसानों को आसान ऋण मिल रहा है।

 

आयुष्मान भारत योजना में मध्यप्रदेश का योगदान

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत राज्य में 4 करोड़ 70 लाख 96 हजार आयुष्मान कार्ड जारी करने का लक्ष्य था, जिसमें से 4 करोड़ 2 लाख 22 हजार 893 कार्ड जारी हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना में सफलता का प्रतिशत 85.83% है।

 

जल जीवन मिशन और स्वामित्व योजना में प्रगति

जल जीवन मिशन के तहत 83 लाख 27 हजार 582 नल कनेक्शन का लक्ष्य था, जिसमें से 72 लाख 89 हजार 228 घरों में नल से जल की आपूर्ति की जा चुकी है। इस योजना में सफलता का प्रतिशत 87.53% है। साथ ही, स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana) के तहत 29 लाख 99 हजार 23 स्वामित्व कार्ड जारी करने का लक्ष्य था, जिसमें से 23 लाख 50 हजार कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से मध्यप्रदेश विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है और कई योजनाओं में प्रदेश देशभर में अग्रणी स्थान पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

 

 


Related





Exit mobile version