धार मुख्यालय पर 15 केंद्रों पर पीएससी की परीक्षा आयोजित की गई। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रों पर 4612 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन इनमें से 3457 ही पहुंचे। परीक्षा के बाद अभ्यर्थी जब बाहर आए तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी क्योंकि इस बार उन्हें आसान पेपर मिला था।
पीएससी की परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक हुई। हालांकि आधा घंटे पहले ही परीक्षार्थियों केंद्रों पर पहुंच गए थे जिनकी परीक्षा केंद्र के बाहर और परीक्षा कक्ष के बाहर जांच हुई, इसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। पानी की बोतल परीक्षा ले जा सकेंगे लेकिन उसे भी जांच के बाद अनुमति दी गई हालांकि कक्ष के बाहर ही पानी की व्यवस्था की केंद्रों पर की गई थी। मप्र लोक सेवा आयोग से प्रश्नपत्र धार कोषालय के स्ट्रांग रूम में रखे जायेगे। परीक्षा को लेकर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष सहित पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई थी वही जिले से टीम प्रश्नपत्र लाने व ले जाने के बहु टीम बनाई गई थी।
पैनी रही केंद्रो पर व्यवस्था: शहर में रविवार को आयोजित पीएससी परीक्षा चौकस व्यवस्था की बीच आयोजित करवाई गई। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व प्रशासन ने केंद्रों का निर्धारण, परीक्षा कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की जबाबदारी दी थी। परीक्षा की तैयारी दी दिन पहले ली गई थी। किसी केंद्रों से कोई घटना होने की सूचना नही मिली व 15 केंद्रों पुलिस के शाहे में परीक्षा आयोजित कराई।
केंद्रों ये रहेंगे प्रतिबंधित: खास बात यह है कि परीक्षा अपने साथ पेंसिल व रबर भी नहीं ले जा सकें, जूता-मोजा बाहर ही निकलवा लिया सिर्फ चप्पल पहनकर आने वाले विद्यार्थियों को ही अंदर जाने की अनुमति दी साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बाहर ही रखवा लिया कपलिंग, धूप का चश्मा, हाथ के बैंड, हाथ में बंधे बंधन, भी बाहर ही खुलवाकर खुरक्षित जगह रख दिए। वहीं चेहरे को ढंककर परीक्षा देने वाली लड़कियों के इस्कार्फ भी बाहर खुलवा दिए।
परीक्षा छूटने के बाद रोड जाम: वहीं केंद्रों से परीक्षा छूटने के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई थी क्योकि परीक्षा देकर लोट विद्यार्थियों के वाहनों के कारण मुख्य मार्ग घोड़ा चौपाटी पर जाम लग गया जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा जाम को खुलवाकर रोड चालू कराया गया वहीं घोड़ा चौपाटी के आसपास तीन से चार परीक्षा केंद्र होने के साथ वाहनों का आना-जाना लगा था जिसके कारण जाम की स्थिति बनी।
शांति पूर्ण हुई परीक्षा:
शहर में 15 केंद्रों पर पीएससी की परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसके लिए सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूर्ण थी। 3457 परीक्षार्थी इस परीक्षा देने आए थे व 1155 उपस्थित नहीं रहे। फ्लाइंग स्क्वाड केंद्रवार बनाए गए थे व परीक्षा के दिन सतत निरीक्षण जारी रहा।
मेघा पंवार डिप्टी कलेक्टर, धार
पेपर सरल था:
वही हम तैयारी पूरी करके आए थे हमने जो पढ़ा लगभग वही पेपर में आया इस बार का पेपर सरल था हमें लगाकर पेपर कठिन आएगा मगर इस तरह का पेपर ना आते हुए ईजी था हमने लगभग सभी प्रश्न हल किए।
रवीना जामोद, परीक्षार्थी
पहला ठीक था पेपर:
पहला पेपर ठीक था मगर दूसरा पेपर थोड़ा कठिन आया था वहीं हमने पहले पेपर तो आसानी से कर दिया मगर दूसरे पेपर में कहीं प्रश्न हमारी समझ से बाहर थे जिसे हमने नहीं किया। गणित के पेपर कठिन लगा।
महिमा गरुड़, परीक्षार्थी