हिट एंड रन कानून में बदलाव का विरोध: नए नियम के विरोध में ड्राइवरों ने किया इंदौर अहमदाबाद रोड जाम


कानून के विरोध में सड़कों पर ट्रक रोककर उतरे ड्राइवर, हाईवे पर लगा दिया दो किलोमीटर लंबा जाम


आशीष यादव
धार Published On :

मध्यप्रदेश में बस ड्राइवर हड़ताल पर हैं। जिलेभर में बसों व ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं। धार , बदनावर , मनावर, कुक्षी, बड़वानी, खरगोन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर सभी रोड की बसें व ट्रक के चक्के आज थम गए हैं। अन्य शहरों के स्टैंड से बसें नहीं चल रही हैं। अकेले धार में करीब 600 बसें बंद रहीं। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपने निजी वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने पहुंचे तो पंपों पर भारी भीड़ लग गई। कई जगह भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। ड्राइवर हिट एंड रन मामले में नए कानून का विरोध कर रहे हैं, जिसमें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है।

इस हड़ताल के दौरान कई जगह चक्काजाम भी किया है। इसके अलावा ट्रक ड्राइवर्स ने भी रविवार के दिन 2 बजे से ट्रक खड़े कर दिए हैं। हड़ताल ट्रांसपोर्टर्स ने नहीं, बल्कि सिर्फ ड्राइवर्स ने की है। अभी इसमें चार्टर्ड और अन्य ड्राइवर्स शामिल नहीं हुए हैं। हिट एंड रन मामले में लागू नए कानून के विरोध में आल ड्राइवर कल्‍याण संघ ने आज सुबह इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित लबरावदा फाटे पर चक्‍काजाम कर दिया। फोरलेन पर चक्‍काजाम से दो किलोमीटर सडक पर आवाजाही अवरुद्ध हो गई।

ट्रक चालक नए कानून का व‍िरोध कर नारेबाजी कर रहे थे फोरलेन पर पुलिस छोटे वाहनों को निकाल रही थी। ट्रक और टेलर जैसे वाहनों की फोरलेन पर लंबी कतारें रहीं। ड्राइवरों का कहना है कि सरकार द्वारा जो कानून बनाया गया है उसमें किसी कारण से वाहनों का एक्‍सीडेंट हो जाता है तो ड्राइवर को 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना होगा। ऐसी स्थिति में कैसे कोई ड्राइवर अपना वाहन चलाएगा क्‍योंकि वाहन चालक ड्राइवर को सिर्फ 5 से 10 हजार की वेतन मिलता है जो परिवार के भरण पोषण, बच्‍चों की पढ़ाई और ईलाज में खर्च हो जाता है। सरकार के इस काले कानून का विरोध में चक्‍का बंद करो अभियान चलाया जा रहा है।

SDM ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालकों को समझाया

फोरलेन पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम:

आल ड्राइवर कल्‍याण संघ के चक्‍केजाम से इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित लबरावदा फाटे पर बड़े वाहनों का दो किलो मीटर लंबा जाम लग गया है। ड्राइवर लबरावदा फाटे को जाम कर हिट एंड रन कानून का व‍िरोध कर नारेबाजी कर रहे है। ड्राइवरों ने सड़को पर अपने वाहनों को खड़ा कर दिया है। चक्‍का जाम से इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया छोटो वाहनों को ही पुलिस द्वारा निकाला जा रहा है।

क्‍या है हिट एंंड रन कानून : 

हिट एंड रन मामले में ड्राइवर को थाने से जमानत मिल जाती थी। इसके अलावा अभी तक इस अपराध में दो साल की सजा का प्रावधान था। लेकिन नए कानून के मुताबिक अब वाहन चलाने वाले ड्राइवर को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ ही 7 लाख का जुर्माना लगाने का प्राविधान किया गया है।

एसडीएम व सीएसपी ने संभाला मोर्चा:

सोमवार को इंदौर- अहमदाबाद सुबह ट्रक ड्राइवर द्वारा रोड जाम कर दिया गया जिससे खुलवाने के लिए एसडीएम रोशनी पाटीदार व सीएसपी रविंद्र वास्कले टीआई सविता चौधरी ने मैदान संभाल वह ड्राइवर को समझाइश देकर कहा कि आपकी बातें हम ऊपर तक पहुंचाएंगे आप इस तरह से रोड जाम ना करें जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो वहीं करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक रोड जाम रहा वहीं 2 से 3 किलोमीटर तक रोड के दोनों और वहां की लाइनें लग गई थी वहीं मौके पर पहुंचकर एसडीएम रोशनी पाटीदार ने ड्राइवरों को समझाइश भी दी और ड्राइवर को खुद का अपना नंबर दिया और कहा के कोई परेशानी हो तो आप मुझे फोन लगाएं। इस तरह के से आप रोड जाम ना करें।

पेट्रोल पम्प पर लोगों की भीड़

पेट्रोल पंपों पर उमड़ी वाहन चालकों की भीड़:

हड़ताल के डर से पेट्रोल भरा रहे लोग, दिनभर पेट्रोल पंपों पर नजर आई भीड़ बस चालक, परिचालकों की हड़ताल 1 जनवरी से शुरू हुई है। इसे लेकर अधिकांश पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आई। दरअसल, हड़ताल लंबी ना खिंच जाए इसका डर हर किसी को सता रहा है। इसे देखते हुए बाइक, फोर व्हीलर वाहन चालक अपने वाहनों में पेट्रोल, डीजल भरवा रहे हैं। शहर के कई पेट्रोल पंपों पर दिनभर लोगों को भीड़ उमड़ी रही। कई लोग लंबी-लंबी कतारों में लगे नजर आए और आधे से 1 घंटे तक पेट्रोल भरवाने के लिए कतार मे खड़े रहे।वही शहर में पुलिस लाइन का पंप तो बंद कर दिया गया।

दरअसल, रतलाम इंदौर के मांगलिया से आदि शहरों से यहां पेट्रोल, डीजल पहुंचता है, लेकिन टैंकर वाहन चालक भी वाहन यहां से लेकर नहीं गए हैं। वाहन अधिकांश पेट्रोल पंप पर ही खड़े नजर आए हैं इसलिए लोगों को डर सता रहा है कि कहीं आगे चलकर पेट्रोल ना मिले तो समस्या आ सकती है, इसलिए सोमवार को दिनभर पेट्रोल पंपों पर भीड़ रही।

पंप संचालक अजय मोदी व दीपक अग्रवाल में बताया कि ड्राइवर के हड़ताल पर जाने से गाड़ियां बंद हुई है लेकिन कोई और बड़ी परेशानी नहीं है।

वहीं मनीष जोशी ने बताया कि लोगो को आवश्यकता एक लीटर तेल की है तो वह दो लीटर ले रहे हैं, बेवजह पंपों पर अफवाहों में ना आएं। जिले में पेट्रोल डीजल पंप की पूरी व्यवस्था है।

हड़ताल समस्या का हल नहीं है। ड्राइवरों को इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए। कोई कानून बनाया गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि तुरंत दण्ड किया जाएगा। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखना चाहिए। हड़ताल को लेकर यूनियन को बात करनी चाहिए कि उनकी परेशान सुने हम बातों से की परेशानी हल हो सकती है।

राव उदयप्रताप सिंह, परिवहन मंत्री मध्यप्रदेश


Related





Exit mobile version