धार कलेक्टर के रूप में प्रियंक मिश्रा ने ग्रहण किया पदभार, शासन की योजना को देंगे प्राथमिकता


कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों से चर्चा में कहा कि विभागीय योजनाओं के मैदानी अमल से अपडेट रहें सभी अधिकारी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar collector priyank mishra

धार। डॉ. पंकज जैन का ट्रांसफर भोपाल होने के बाद कटनी के कलेक्टर रहे प्रियंक मिश्रा ने धार कलेक्टर के तौर पर सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा की और कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने की होगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी जिला होने के कारण शासन की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाकर स्थानीय लोगों को लाभ दिया जायेगा और किसानों को भी खाद की किल्लत नहीं आने दी जायेगी।

कलेक्टर मिश्र ने सबसे पहले धाराधिपति भगवान धारनाथ के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद और अनुमति ली। इसके बाद कार्यालय पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया।

अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय योजनाओं के मैदानी अमल से अपडेट रहें। समीक्षा बैठकों में बिना जानकारी नहीं आए, बैठक का एजेंडा पहले से अप्रूव करवा लें। साथ ही पहले की बैठकों में लिए गए निर्णय के पालन की जानकारी भी रखें।

एक जैसे वर्क कल्चर वाले विभागों मसलन कृषि, आत्मा, मत्स्य, पशुपालन विभागों की एक साथ समीक्षा होगी। इसी तरह निर्माण और दूसरे विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

फ्लैगशिप स्कीम की समीक्षा प्रत्येक टीएल में होगी। समय पर काम नहीं होने पर कारण बताना पड़ेगा। साथ ही अच्छे कामों से भी अवगत कराया जाए। टीएल बैठक में ही किए गए महत्वूपर्ण कार्य और पेडेंसी से भी अवगत कराया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन का विभागीय स्तर पर रिव्यू न करके अधिकारी स्तर पर रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी शासन स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाती है, उस दौरान शासन की अपेक्षा और उस विभाग में जिले का परफॉर्मेंस भी जिला स्तरीय समीक्षा का बिन्दु होगा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ केएल मीणा और एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव, नेहा शिवहरे, एसडीएम दीपाश्री गुप्ता सहित जिले के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इसके पूर्व कलेक्टर मिश्रा ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। बाद में उन्होंने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।


Related





Exit mobile version