प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को आ सकते है धार, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धार कार्यक्रम को लेकर इंदौर रेंज के कमिश्‍नर और आईजी ने किया पीजी कॉलेज व हेलीपेड का दौरा।


DeshGaon
धार Published On :
pm modi visit preparation

धार। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस ने इसके लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है। इसमें भाजपा भी पीछे नहीं है। दोनों ही पार्टियों का फोकस मालवा-निमाड़ की 52 विधानसभा सीटों पर है, जहां पर कांग्रेस मजबूत है।

कांग्रेस चंबल में अपने आपको मजबूत करने में जुटी हुई है तो भाजपा मालवा-निमाड़ में अपनी जमीन मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को मध्‍यप्रदेश के धार जिले में कार्यक्रम प्रस्‍तावित है।

प्रधानमंत्री मोदी के आने की सूचना के बाद से प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी धार में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे धार से भोपाल पहुंचेंगे, जहां पर प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासनिक स्‍तर पर तैयारियां देखने को मिल रही हैं।

इसी कड़ी में गुरुवार को कमिश्‍नर पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्‍ता ने धार का दौरा किया है। कमिश्‍नर शर्मा ने आईजी गुप्‍ता के साथ डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड और पीजी कॉलेज पहुंचे। माना जा रहा है कि पीजी कॉलेज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी।

धार में जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के धार पहुंचने की सूचना है। हालांकि अभी आधिकारिक कार्यक्रम सामने नहीं आया है, लेकिन भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद से तैयारियों का दौर देखने को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार आ रहे हैं धार –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकलौते ऐसे प्रधानमंत्री है जो प्रधानमंत्री रहते हुए दूसरी बार धार आ रहे हैं। चार वर्ष पहले लोकसभा चुनावों में सभा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार आए थे और उन्‍होंने पीजी कॉलेज मैदान पर सभा ली थी।

इस बार भी दोबारा अवसर आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा धार आ रहे हैं और उनका पीजी कॉलेज मैदान में ही कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। इसको लेकर गुरुवार को अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं करने के लिए चर्चा की।


Related





Exit mobile version