लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नेताओं की भागदौड़ भी जमकर हो रही है। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के धार आने की आने वाले हैं। वहीं दो दिन पहले तक सीएम का दौरा रद माना जा रहा था मगर अब धार आ रहे है सीएम यादव बता देकि 2 मार्च को धार में सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को आयोजन को लेकर अधिकारियों ने धार का दौरा किया। इस दौरान हेलीपेड, सभा स्थल और शहर के प्रमुख मार्गों का जायजा लिया गया वही अधिकारियों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की।
प्रदेश स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन इस बार धार जिले में होने जा रहा है। धार में यह आयोजन होगा। इसमें 3 लाख 90 हजार महिलाओं को 1250 रुपए खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके अलावा पेंशन का भी वितरण किया जाना है। सीएम मोहन यादव का यह पहला दौरा होने जा रहा है। इस दौरान सीएम यादव धार में सभा के साथ रोड शो भी करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर माल सिंह, आईजी अनुराग सिंह ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व एसपी मनोज कुमार सिंह, एडिशनल एसपी इंद्रजीत बकरवाल के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी सबसे पहले हेलीपेड पर पहुंचे। डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड को दौरे से पहले सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वहीं इसके बाद रोटरी क्लब मैदान पर होने वाली सभा को लेकर स्थिति देखी। इस दौरान अधिकारियों ने शहर में प्रस्तावित रोड शो को लेकर भी निरीक्षण किया।
शहर देंगे विभिन्न सौगातः सीएम मोहन यादव का धार में पहला दौरा है। इस दौरान वे शहर के विभिन्न सौगात देंगे। साथ ही जिले के भी विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। शहर की अमृत 2.0 योजना के तहत 50 करोड़ की पेयजल योजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री मोहन यादव में कर सकते है। वहीं शहर को अन्य योजनाओं की भी सौगात मिल सकती है। इसके अलावा जिले के भी विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर सकते है।
शहर में रोड शो करेंगे यादवः सीएम डॉ. यादव दोपहर डेढ़ बजे धार आएंगे। हेलीपैड से सीधे वाहनों का काफिला घोडा चौपाटी पर पहुंचेगा। मोहन टॉकीज चौराहे से रोड शो की शुरुआत होगी। खुले वाहन में सीएम यादव, विधायक नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी सहित जिले के वरिष्ठ नेता रोड शो के रथ पर सवार होंगे। चौराहे से होते हुए रोड शो धानमंडी, नृसिंह चौपाटी, आनंद चौपाटी, हटवाडा होते हुए सीधे काफिला सीधे सभा स्थल जाएगा। अधिकारियों को मिली जानकारी के अनुसार करीब पौन घंटे का रोड शो सीएम का रहेगा। इस दौरान शहर में कई मंचों से सीएम यादव को स्वागत भी किया जाएगा।
अमझेरा मंदिर में दर्शन करेंगे सीएम: धार जिले के दौरे पर का रहे सीएम अमझेरा भी पहुचेंगे ओर मंदिर में दर्शन करेंगे वही प्रशासन ने यहा से कार्यक्रम के उपरांत हेलीकॉप्टर से अमझेरा जाएंगे जहां पर अमका-झमका माता मंदिर के समीप बने हेलीपैड पर उतरेगे। यहा से अमका-झमका मंदिर पहुँचकर मॉ के दर्शन कर पूजा अर्चना कर रूकमणी हरण स्थल देखेगे। उसके बाद कार से बस स्टैंड स्थित महाराव बख्तावर सिंह के महल पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगे। हालांकि अधिकृत कार्यक्रम भोपाल से जारी होगा जो जल्द ही होगा। लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनीक एंव संगठन स्तर पर तैयारियां आरंभ हो चुकी है।
प्रशासन जुटा तैयारी मेंः इधर मोहन यादव धार आने की हरी झंडी मिलने के बाद ही सरकारी विभागों में हलचल तेज हो गई वह किन-किन विकास कार्यो को करवाना है इसकी लिस्ट तैयार हो रही है वही सुरक्षा को लेकर आज आईजी व कमिश्नर के साथ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एएसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। कमिश्नर के निर्देशों के अनुरूप प्रशासन अब तैयारियों में जुट गया है। हालांकि अभी मिनट-टू-मिनट सीएम का कार्यक्रम आना बाकी है।