वोटिंग की तैयारी पूरी, गर्मी से मतदान प्रभावित न हो इसके लिए भी इंतजाम


मतदाताओं के लिए बिछाए रेड कारपेट, गर्मी से राहत के लिए कूलर और टेंट, ठंडे पानी की भी व्यवस्था


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। निर्वाचन विभाग ने सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है, इसके लिए जिले भर में 200 सेक्टर मोबाइल, 5 हजार जवानों का फोर्स लगाया गया। जिले की सात विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना एक दिन पहले हो गए थे।

मतदान समाप्ति तक पोलिंग बूथों पर यही जवानों का फोर्स लगा रहेगा मतदान केंद्र संवेदनशली और सामान्य में बंटे हुए है। 400 संवेदनशील बूथ है। सीआरपीएफ और केंद्रीय पुलिस के अलावा अन्य बल व कम्पनियों का फोर्स आया हुआ है। जो क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर लगाया गया है।

मतदान केंद्र और किया स्वागत:

लोकसभा चुनाव करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर जो कर्मचारी आये उनका हार फूल के साथ ढोला से स्वागत किया गया। वहीं सकतली पंचायत सरपंच ईश्वर लववंशी व अनारद सह सचिव राहुल यादव द्वारा दल का स्वागत किया गया।  धार पॉलिटेक्निक पर चुनाव सामग्री लेने वाले मतदान दलों को कलेक्टर- एसपी ने माला पहनाकर रवाना किया। इस मौके पर काफी तादाद में महिलाएं भी मौजूद रहीं, जो बसों के जरिए पोलिंगों पर – रवाना हुई।

ईवीएम स्ट्रांग रूम निगरानी के लिए देना होगा आवेदन:

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 25 धार के अंतर्गत धार पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी स्वयं या अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते हैं। इसके लिए जो अभ्यर्थी निगरानी के लिए उपस्थित रहना चाहते हैं। उसे अपना आवेदन लिखित में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 25 धार को प्रस्तुत करना होगा।

479 वाहन किए मतदान के लिए अधिग्रहण:

मतदान दलों को उनके केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए बस 479 वाहनों अधिकृत किए गए हैं। इन बसों से सभी महादान दलों की उनके केंद्रों तक पहुंचाने के साथ लाने का काम इन वाहनों से किया जायेगा।

आरटीओ हृदयेश यादव ने कहा कि जिले में कुल 479 बसों में से करीब 200 छोटे है इसमें बसें प्रायवेट स्कूल प्रबंधन व चुनाव के लिए अधिग्रहित किए है। अधिग्रहण के कारण यात्रा करने वाले लोगो को परेशानी नही होगी करीब 350 बसें सामान्य रुट पर मतदान दल को ले जाने व आने का काम करेंगी।

जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लैस रहेंगे वाहन 12 मई को मतदान सामग्री वितरण व 13 मई को मतदान समाप्ति के बाद इवीएम के परिवहन में उपयोग प्रत्येक वाहन पर आयोग की नजर रहेगी। इन वाहनों को जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम से लैस किया है।

आसमान में बादलों डाला डेरा रहेगी गर्मी कम:

लोकतंत्र के उत्सव के साथ मौसम ने भी अपनी अंगड़ाई ली है वहीं जिले में कही इलाको में बारिश हुई है जिसे आसमान में बादल जाने से गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी रविवार को 40.5 तो आज 41 डिग्री रहेगा तापमान मौसम वैज्ञानिक के अनुसार जो पूर्वानुमान आया है। इसमें 12 मई को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि मतदान वाले दिन 13 मई को अधिकतम तापमान 41. डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इसका असर मतदान के प्रतिशत पर पड़ सकता है। लिहाजा प्रशासन ने हर केंद्र पर टेंट लगाने के साथ पीने के पानी के लिए पूरी व्यवस्था की है।

एसपी कलेक्टर पहुँचे भूतिया मतदान केंद्र:

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा आज होने वाले मतदान के मद्देनजर गंधवानी के ग्राम अवल्दामान के बालक माध्यमिक विद्यालय, ग्राम वासली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया और मतदान दलों तथा एआरओ अंकिता प्रजापति से पानी, गद्दे, कूलर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। एसपी मनोज कुमार सिंह साथ थे। इसके पश्चात कलेक्टर और एसपी ने विधानसभा क्षेत्र कुक्षी अंतर्गत डही के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र का अवलोकन किया। यहां पर उन्होंने मतदान कर्मियों से उनके द्वारा मतदान हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात वे शासकीय माध्यमिक विद्यालय नलवान्या के मतदान केन्द्र पहुंचें। यहां उन्होंने एआरओ प्रमोद सिंह गुर्जर को शैडो एरिया होने के कारण वायर लेस सेट से डिटेल लेने के निर्देश दिए।



Related