प्लॉट हेराफेरी के आरोपी तिवारी को लेकर घर पहुंची पुलिस, बंधक प्लॉट्स के अनुबंध पत्र तलाशे


नौगांव पुलिस द्वारा तिवारी को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान तिरला पुलिस भी उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस रिमांड मांग सकती है।


आशीष यादव
धार Published On :
bhola tiwari dhar

धार। करोड़ों रुपये की कीमत के 19 बंधक प्लॉटों की हेराफेरी मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे अनुज उर्फ भोला तिवारी का बुधवार 11 मई को रिमांड समाप्त हो रहा है।

रिमांड अवधि के दौरान पुलिस तिवारी को लेकर निहाल नगर व साई रेसीडेंसी स्थित भूमि पर भी पहुंची थी।

इसके पश्चात तिवारी को लेकर उसके घर पर भी तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को कुछ अनुबंध पत्र प्राप्त हुए हैं। सूत्रों की माने तो बंधक प्लॉटों के संबंधित अनुबंध पत्र है।

तिरला पुलिस करेगी गिरफ्तार –

धोखाधड़ी के मामले में फंसे भू-कारोबारी भोला तिवारी पर तिरला थाने में भी प्रकरण दर्ज है। नौगांव पुलिस द्वारा तिवारी को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान तिरला पुलिस भी उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस रिमांड मांग सकती है।

उल्लेखनीय है कि धार और नौगांव थाने में तिवारी के विरुद्ध जमीनी मामलों में दो धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है जिसमें उसके साथ तिरला थाने की एफआईआर में 4 अन्य आरोपी हैं। वहीं नौगांव थाने की एफआईआर में एक आरोपी गौतम गिरीश जैन है। जैन को लेकर भी तिवारी से पूछताछ की गई है।

चालान पेश करने के लिए बयानों का दौर जारी –

250 करोड़ के भूमि घोटाले मामले में पुलिस अब तक 4 मुख्य आरोपितों में तीन को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 2 लोग जमानत पर रिहा भी हो चुके हैं। तीसरा आरोपी सुधीर उर्फ बनी दास एक अन्य घोटाले के मामले में जेल में बंद है।

चौथा आरोपी सुधीर शांतिलाल और उसकी पत्नी अंजू अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उच्च न्यायालय में सुधीर की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होना थी। इसमें पुन: तारीख आगे बढ़ गई है।

28 नवंबर 2021 को धार पुलिस ने इस भूमि घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस चालान पेश करने की तैयारियों में जुटी है। बीते दो दिनों में 50 के लगभग लोगों को बुलाकर बयान दर्ज किए हैं। यह वह लोग है जिनका विवादित भूमि से सेकंड-थर्ड व फोर्थ क्रेता-विक्रेता पार्टी के तौर पर नाता है।


Related





Exit mobile version