तीतली भंवरा की फड़ पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई, मौके से तीन आरोपी गिरफ्‍तार लेकिन कई फरार


पुलिस ने ग्राम बंधाव के जंगल में छापामार कार्रवाई कर तीतली भंवरा खेल रहे लोगों की 11 मोटरसाइकिल जब्‍त की, फरार आरोपियों की तलाश जारी।


DeshGaon
धार Published On :
titli bhanvra case

धार। क्राइम ब्रांच और मांडव पुलिस की संयुक्‍त टीम ने ग्राम बंधाव के जंगल में छापामार कार्रवाई कर तीतली भंवरा खेल रहे लोगों को गिरफ्‍तार किया है। इस कार्रवाई में कई लोग मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने करीब 17 सट्टा अंक लिखी पर्चियों के साथ 11 मोटरसाइकिल जब्‍त की है। साथ ही आरोपियों पर द्युत अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा फरार लोगों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मांडू के ग्राम बंधाव के जंगल में तीतली भंवरा (एक तरह का सट्टा) संचलित किया जा रहा है, जिस पर मांडू पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्‍त टीम ने छापामार कार्रवाई कर मौके से नान सिंग (37) पिता मदन निवासी गुगली थाना नालछा, मांगीलाल (35) पिता किशोर निवासी ग्राम बंधाव व शैलेन्द्र (35) पिता गुलाब सिंह निवासी ग्राम धेगदा को गिरफ्‍तार किया है।

मौके से कई आरोपी भागने में सफल हो गए जिनकी तलाश भी पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मौके से 17 सट्टा अंक लिखी पर्चियां और 11 मोटरसाइकिल जब्‍त की है जिसकी कीमत तकरीबन छह लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों पर द्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपियों को पकड़ने में साइबर क्राइम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि राम सिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह अलावा, आर. बलराम, आर. राहुल, आर. संग्राम व थाना मांडव इंचार्ज उनि प्रकाश शाही, सउनि त्रिलोक बौरासी, सउनि संजय जगताप, प्रआर. इंदर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Related





Exit mobile version