नाबालिग बहनों के सुसाइड मामले में गांव की महिला ही निकली आरोपी, गांव छोड़ने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहर के समीप छोटा उमरिया में दो नाबलिग बहनों ने पेड़ पर फांसी लगाकर कर ली थी आत्‍महत्‍या, महिला ने अपने बेटे से बात करने की बात को लेकर नाबालिग बहनों से किया था अभद्र व्यवहार।


DeshGaon
धार Updated On :
dhar sisters suicide case

धार। शहर के समीप ग्राम छोटा उमरिया में दो नाबालिग बहनों द्वारा फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या करने के मामले में पुलिस ने गांव की ही एक महिला को गिरफ्तार किया है।

महिला ने ही अपने लड़कों से बातचीत करने की बात को लेकर दोनों बहनों के साथ अभ्रद व्‍यवाहर किया था जिससे आहत होकर दोनों बहनों ने महुए के पेड़ से फांसी लगाकर आत्‍मत्‍या कर ली थी।

पुलिस ने दोनों नाबालिग बहनों के साथ घटनास्‍थल पर मौजूद सहेली के कथन के आधार पर उक्‍त महिला पर आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने सहित अन्‍य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है जिसे कोर्ट में पेश किया गया।

दोनों नाबालिग बहनों ने की थी आत्‍महत्‍या :

जानकारी के अनुसार शहर के समीप छोटा उमरिया गांव में प्रमिला (14 साल) पिता विक्रम डावर और शिवानी (14 साल) पिता सुरेश वलुंदा ने 15 जून को महुए के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी।

दोनों बहनों को पेड़ पर लटका देखा उनके साथ मिट्टी लेने गई उनकी सहेली ने ग्रामीण और परिजनों को इसकी सूचना दी थी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों बहनों शवों को उतराकर पीएम करवाया था। साथ ही पुलिस दोनों बहनों की मौत के मामले में जांच कर रही थी।

पुलिस ने दोनों बहनों के साथ उस दिन मिट्टी लेने गई उनकी सहेली सेवंता को थाने पर बुलाया और पुछताछ की जिसमें पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने आया।

महिला की डांट से परेशान थी दोनों नाबालिग :

घटना वाले दिन नाबालिग बहनों के साथ मौजूद सेवंता ने पुलिस को बताया कि मिट्टी लेने जाने के दौरान गांव के ही शिवा पिता पप्पू व शिवा पिता सुरला बाइक से मौके पर आए थे।

यहां पर शिवा पिता सुरला प्रमिला से बात कर रह था तथा शिवा पिता पप्पू शिवानी से बातचीत करने लगा तभी शिवा की मां रामुबाई मौके पर आ गई और दोनों नाबालिग बहनों को अपने लड़के और उसके दोस्‍त के साथ बातचीत करते देख नाबालिग बहनों को गालियां देने लगी।

इसके बाद वहां से दोनों युवक बाइक से गांव की और लौट गए। दोनों बहनें रामुबाई की डांट से आहत हो गईं और सेवंता को टॉयलेट जाने का बोलकर खेत की ओर चली गईं।

काफी देर तक दोनों बहनें नहीं लौंटी तो सेवंता ने खेत की और जाकर देखा जहां दोनों बहनें महुएं के पेड़ पर अपने स्‍कार्प से लटकी हुईं थीं। सेवंता के बयानों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

भागने की फ‍िराक मे थी महिला :

कोतवाली पुलिस महिला रामुबाई पर आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज करने के बाद गिरफ्तार करने पहुंची। महिला पुलिस को चकमा देकर गांव छोड़ने की फ‍िराक में थी जिससे पहले ही टीम ने महिला को छोटा उमरिया से गिरफ्तार कर लिया।


Related





Exit mobile version