गुणावद अग्निकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने राजस्‍थान से किया गिरफ्तार, मुख्‍य आरोपी अब भी फरार


अवैध केमिकल के भंडारण गोदाम में लगी थी आग, मुख्‍य आरोपी पर हो सकती है इनाम की घोषणा।


DeshGaon
धार Published On :
gunavad fire incident accused arrested

धार। गुणावद अग्निकांड मामले में सादलपुर पुलिस ने दो आरोपियों को राजस्‍थान से गिरफ्तार से किया है। आगजनी की घटना वाले दिन से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश के लिए के पुलिस टीमें लगातार दबिशें दे रहीं थीं।

इसी बीच पुलिस को दो आरोपियों के राजस्‍थान में होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीमें राजस्‍थान पहुंचीं। दोनों आरोपी राजस्‍थान से भी भागने की फ‍िराक में थे जहां घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

सादलपुर पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर धार आई जहां से कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस आरोपियों के रिमांड की मांग कर सकती है जिससे तीसरे आरोपी और केस से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सके।

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सादलपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुणावद में आशिक पिता गुड्डू का गोदाम बना हुआ है। इस गोदाम में ही 31 मई की रात्रि के समय अचानक आग लग गई थी। महज कुछ देर में ही आग की लपटें इतनी तेज हो गईं थीं कि पड़ोस की दो दुकानें सहित एक घर को अपनी चपेट में ले लिया था।

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि आशिक पटेल अपने गोदाम से अवैध रूप से डीजल, पेट्रोल व केमिकल बेचने का काम करता है, रात के अंधेरे में गुजरात जाने वाले टैंकर आरोपी के गोदाम के सामने रुकते हैं जिसमें से ही अवैध परिवहन का काम किया जाता था।

घटना वाले दिन गुलाम हसनैन की दुकान के 50 टायर, गन्ने की मशीन सहित घरेलू सामान व बाइक जलकर खाक हो गई थी। आग लगने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने हंगामा किया था, जिसके बाद जांच के लिए धार साइबर क्राइम ब्रांच सहित एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची थी। प्रकरण की जांच एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शुरू की गई थी।

गोदाम में छुपा कर रखा था अवैध केमिकल –

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी ने गोदाम के अंदर केमिकल से भरे हुए ड्रम रखे थे। पड़ोसी गुलाम ने भी पुलिस को दर्ज करवाए प्रकरण में यही बताया कि ड्रम में ही सबसे पहले आग लगी थी, जिसके बाद कबाड़ की दुकान व घर तक आग की लपटें पहुंचीं थीं।

सादलपुर पुलिस ने इस मामले में मोमिन (24 वर्ष) पिता मेहबूब व अयाज (22 वर्ष) पिता हबीब को राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के बस स्टैंड क्षेत्र में बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच घेराबंदी करके गिरफ्तारी की गई।

मुख्य आरोपी पर इनाम घोषि‍त कर सकती है पुलिस –

गुणावद अग्निकांड में फरार चल रहे आशिक पटेल घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए धार, इंदौर सहित रतलाम क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला।

ऐसे में अब फरार आरोपी के खिलाफ इनाम घोषित किया जा सकता है। थाना प्रभारी भागचंद तंवर के अनुसार मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है, दो आरोपियों को राजस्थान से पुलिस लेकर आई है।


Related





Exit mobile version