पावागढ़ दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों का वाहन आयशर से टकराया, हादसे में दो की मौके पर मौत व 10 से अधिक घायल


मांडू के समीप तलवाड़ा में हुआ हादसा, दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन के केबिन में फंसा चालक का शव।


DeshGaon
धार Published On :
dhar accident

धार। धामनोद मांडू मार्ग पर ग्राम तलवाड़ा में गुरुवार की सुबह 3:45 बजे पावागढ़ माताजी के दर्शन करके लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी पिकअप वाहन और अंगूर से भरे आयशर वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के चालक का शव बुरी तरह फंस गया, जिसे बाद में वाहन के कांच फोड़कर निकाला गया। गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया।

जेसीबी की मदद से अलग किए वाहन –

पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती जिले के करीब 22 दर्शनार्थी गुजरात में पावागढ़ माताजी के दर्शन करके पिकअप वाहन क्रमांक एमपी04जीबी3462 से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रही है अंगूर से भरी आयसर वाहन क्रमांक एमएच18बीएच6477 की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दुर्घटना स्थल पर खेत में सुकला भर रहे किसानों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 100 के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस के चालक प्रमोद बाबर एवं चिकित्सक शिवप्रताप की मदद से मदद से गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।

पिकअप वाहन में चालक का शव बुरी तरह फंसा –

दोनों ही वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद दर्शनार्थियों से भरी पिकअप वाहन के चालक का शव बुरी तरह से फंस गया था जिसे बाद में पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से वाहन के कांच फोड़कर निकाला गया।

दुर्घटना में वाहन चालक एवं दर्शनार्थी सुनील बंसीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। चालक का फिलहाल नाम पता नहीं चल पाया है।

पिकअप वाहन का आधा हिस्सा दूर जाकर गिरा –

तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर शासकीय हाई स्कूल के सामने हुई दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन की बॉडी का आधा हिस्सा दूर जाकर गिर गया।

यह हुए गंभीर घायल –

इस दुर्घटना में पावागढ़ से दर्शन करने के बाद जा रहे तीर्थयात्रियों में से गंभीर घायल हुए इसमें टेटयाजा मसीह पिंटिया, बुधराम, राकेश, कालूराम, सकाराम, इंदु, प्रेमलाल, अनिल, संतोष, नितेश आदि गंभीर घायल हुए हैं जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। दुर्घटना में एक 4 साल का बच्‍चा गोविंद पिता सुनील भी घायल हुआ है जिसे सिर में गंभीर चोट आई है।


Related





Exit mobile version