धार में पत्रकार सुरक्षा कानून और आवास की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा आवेदन


जिला युवा पत्रकार संघ धार ने मुख्यमंत्री के नाम पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और पत्रकार आवास की मांग को लेकर आवेदन सौंपा।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

जिला युवा पत्रकार संघ, धार ने पत्रकारों की सुरक्षा और आवास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन सौंपा। यह आवेदन धार में आयोजित मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

जिला युवा पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दीपकसिंह रघुवंशी, महासचिव अमरदीप सोलंकी और उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत कर मां सरस्वती वाग्देवी का चित्र भेंट किया। इसके पश्चात पत्रकारों के हितों से जुड़ी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

आवेदन में प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और पत्रकार आवास की व्यवस्था करने की मांग की गई है। संघ का कहना है कि सुरक्षा कानून लागू होने से पत्रकार निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेंगे, वहीं आवास सुविधा से उन्हें स्थायित्व और कार्य करने के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा।

जिला युवा पत्रकार संघ, धार ने मुख्यमंत्री से इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी विशाल माली ने दी।



Related