ऑक्सीजन सबसे अहम, सांस की परेशानी वाले मरीज़ ज़्यादा, रविवार को सौ से ज़्यादा संक्रमित


इन केन्द्रों पर ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर आलोक सिंह के निर्देश पर कई उद्योगों में उपयोग की जा रही ऑक्सीजन सिलेंडर को संचालकों से लिया गया है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार। कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद जिला अस्पताल के कोविड ज़ोन पर बीमारों के उपचार का दबाव बढ़ने से अस्पातलों में अब मरीजों के लिए जगह मिलनी मुश्किल हो ही है।

व्यवस्थाओं के सरलीकरण के तहत अब कोविड केयर सेंटरों में मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए कवायद शुरु हो गई है।  प्रशासन ने जिले में गंधवानी सहित मनावर, धरमपुरी, धामनोद में नए कोविड उपचार सेंटर्स  शुरु करने की तैयारी की है।

इन केन्द्रों पर ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर आलोक सिंह के निर्देश पर कई उद्योगों में उपयोग की जा रही ऑक्सीजन सिलेंडर को संचालकों से लिया गया है। इन जब्त सिलेंडरों को नए सेंटरों पर भिजवाया जा रहा है। कुल मिलाकर अब उपचार व्यवस्था के सरलीकरण को लेकर केन्द्र बढ़ाने से लेकर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर के प्रयास से जिले को तीन नए वेंटीलेटर मिले हैं।

टूटती सांसों को ऑक्सीजन का सहारा… बहुत से मरीज़ों के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने की शिकायत के बाद जब उनकी कोविड जांच करवाई गई तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि ऐसे में भी इन मरीज़ों को कोविड ज़ोन से बाहर दूसरे वार्डों में भर्ती नहीं किया जा रहा है क्योंकि वहां ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में कोविड ज़ोन में दूसरे संक्रमित मरीज़ों के लिए जगह नहीं मिल रही है।

आधी रात को कंधे पर लेकर लौटा भाई को… धरमपुरी से मुकेश चौहान नाम के व्यक्ति को सांस लेने में हो रही परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुकेश की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद नए मरीजों की आमद पर आईसोलेशन वार्ड के स्टॉफ ने मुकेश को जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में पहुंचा दिया गया। उससे वहां ऑक्सीजन मिलने की बात की गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

इसके बाद मुकेश को आधी रात को परिजन कंधे पर उठाकर फिर कोविड ज़ोन के आईसोलेशन वार्ड में पहुंचे। यहां पर उसे  फिर ऑक्सीजन दी गई। हालांकि इस दौरान भी काफ़ी परेशानियां आईं।

ऑक्सीजन भरपूर, प्रतिदिन 120 सिलेंडर की खपत… 

कोविड ज़ोन में व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ट और एडीएम सलोनी सिड़ाना की है। हालांकि यहा फिलहाल पर्याप्त ऑक्सीजन होने का दावा दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन 100 से 150 सिलेंडर की खपत हो रही है। ऐसे में बहुत से मरीज़ केवल सांस लेने में हो रही परेशानी से पीड़ित हैं।

डॉक्टर निलंबित, हाईड्रोलिक टेबलें मिली…  स्वास्थ्य केन्द्र पर ड्यूटी के दौरान नदारद रहने की शिकायतों के बाद कलेक्टर आलोकसिंह के निर्देश पर एक डॉक्टर चांदनी डबरोलिया को निलंबित किया गया है। इधर कोविड महामारी में भी जिला अस्पताल में योजनाओं के क्रियान्वयन और चिकित्सीय साधन और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर भी कार्य किया जा रहा है।

शनिवार को हड्डियों के ऑपरेशन एवं उपचार से संबंधित दो बेड मिले हैं। इन्हें आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है। हाईड्रोलिक सपोर्ट वाले इन टेबलों के मिलने से उपचार को लेकर चिकित्सकों को बेहद आसानी रहेगी।

चार की मौत, 100 से अधिक संक्रमित मिले
रविवार को एक बार फिर कोविड झोन में चार लोगों की मौत हुई है। सभी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं।  जहां गुरुवार से शनिवार तक करीब 500पॉजिटिव मिले हैं वहीं रविवार को भी 100 से अधिक संक्रमित बढ़े हैं।



Related