सीएम राइज स्कूल की शिकायत पर गरीबों की दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर


धार के घोड़ा चौपाटी क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर प्रशासन ने फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने शुक्रवार को स्थायी अतिक्रमण को हटाया, जिससे नाराज दुकानदारों ने हंगामा किया। अधिकारियों ने दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर प्रशासन ने शुक्रवार को घोड़ा चौपाटी क्षेत्र में फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें दुकानदारों द्वारा किए गए स्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ, और नाराज दुकानदारों ने अपना सामान सड़क पर फेंक दिया।

 

शहर के घोड़ा चौपाटी से पाटीदार तिराहे तक सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण ने यातायात में बाधा पैदा कर दी थी। शिकायत के अनुसार, दुकानदारों ने अपने ठेलों के अलावा स्कूल की बाउंड्रीवाल पर तक अतिक्रमण कर लिया था, जिससे स्कूल परिसर में गंदगी और अव्यवस्था फैल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।

 

तहसीलदार दिनेश उईके और नगर पालिका सीएमओ विकास डावर की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में अगर अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। केवल ठेले तक ही सीमित रहने की हिदायत दी गई है।

 

दुकानदारों का विरोध:

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और प्रशासन के बीच बहस भी हुई। कुछ दुकानदारों ने अपनी नाराजगी जताते हुए सामान सड़क पर फेंक दिया। अधिकारियों की सख्ती के बाद स्थिति नियंत्रण में आई और अतिक्रमण हटाया गया।



Related