धार। जिले भर में अब से आम जनता की सुनवाई को प्राथमिकता से सुना जायेगा व जिले को अपराध मुक्त करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती पुलिस प्रशासन के सामने हमेशा बनी रहती है। इस बिंदु पर नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने खुलकर चर्चा की है।
बुधवार को एसपी ऑफिस में बुलाई गई पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था और जरूरी बिंदुओं पर खुलकर बात की। साथ ही अपराध से जुड़े लोगों को भी सख्त संदेश दिया कि गड़बड़ी और अवैधानिक गतिविधि करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
आलीराजपुर से धार एसपी के रूप में मनोज कुमार सिंह का हाल ही में तबादला हुआ है। सिंह ने बुधवार को पहली बार प्रेस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने साफ किया है कि धार्मिक मामलों में काफी संवेदनशील रहने वाले धार शहर व जिले में लॉ एंड आर्डर पुलिस की प्राथमिकता है।
इसके बावजूद सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश यदि किसी भी तरह से की जाती है तो ऐसे तत्वों पर पुलिस का डंडा चलेगा। माहौल बिगाड़ने वालों को पुलिस बख्शेगी नहीं।
एसपी सिंह ने कहा यह हमारी पहली प्राथमिकता में है। साथ ही माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों से किसी भी स्तर की बातचीत नहीं की जाएगी।
ट्रैफिक सुधारने पर होगा काम –
एसपी सिंह ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर भी बात की। उन्होंने सीएसपी को भी निर्देश दिए कि जो भी ऐसे स्पॉट है, उन्हें चिन्हित किया जाए और वहां की व्यवस्था सुधारने के लिए प्लानिंग तैयार कर काम किया जाए। एसपी सिंह ने कहा कि इस मामले में कलेक्टर व नगर पालिका के साथ भी बैठक कर व्यवस्था बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
मेरे नाम से बनाई गई थी फेक आईडी –
मीटिंग के दौरान एसपी सिंह ने साइबर क्राइम और सुरक्षा पर भी बात की। इस दौरान सिंह ने कहा यह काफी गंभीर मामला है। जहां तक जरूरी हो उतना ही सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल करें। आज के दौर में साइबर सुरक्षा एक बड़ा खतरा है।
एक पुराना किस्सा सुनाते हुए एसपी सिंह ने बताया कि वे जब उज्जैन थे तो उस वक्त उनके नाम से ही फेक सोशल मीडिया आईडी बना ली गई थी। इस फेक आईडी से मेरे परिचितों को मैसेज कर मेरे बीमार होने की बात कही गई और रुपये की मांग ठगों ने की।
फरार शराब माफिया की होगी गिरफ्तारी –
जिले का कुक्षी शराब कांड प्रदेश में काफी चर्चित रहा था, लेकिन इस शराब कांड का मुख्य आरोपी सुखराम डावर आज तक फरार है। एसपी सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में है। आरोपी सुखराम फरार चल रहा है तो उसकी भी गिरफ्तारी के लिए टीम नए सिरे से लगाई जाएगी। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास होंगे।
अवैध धंधों पर चलेगा अभियान –
जिले में चल रहे अवैध धंधों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान भरोसा दिलाया कि संचालित होने अवैध धंधों पर कार्रवाई होगी, लेकिन इसके लिए सही सूचना और वक्त लगेगा।
मीडिया से सहयोग की अपेक्षा करते हुए एसपी सिंह ने कहा कि थोड़े वक्त में आप लोगों का भी हम पर भरोसा बढ़ेगा। सूचनाओं पर पुलिस की कार्रवाई लगातार होगी। इससे लोगों में और मीडिया में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
अपराध कम करने के लिए अपराधियों के बीच जाएंगे –
एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सबसे पहली हमारी प्राथमिक आम जनता के साथ जिले की नीचे तबके के व्यक्तियों की रहेगी। जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ संवाद कर सबसे पहले आम जनता की परेशानी दर्ज कर उनकी समस्या सुनेंगे।
जिले में बढ़ते अपराध के साथ नए व पुराने अपराधियो के पास व गांवों में जाकर उनसे संवाद करेंगे ओर उनको समाज की मुख्य धारा में लाने का काम करेंगे व सभी थानों प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों के हर रोज गांवों में जानकर जनता से संवाद करेंगे।