RTO में लागू होगी नई कार्यप्रणालीः लाइसेंस रिन्यूअल, वाहन ट्रांसफर एवं एड्रेस चेंज भी अब ऑनलाइन


परिवहन विभाग नये साल में वाहन स्वामियों और चालकों को नई सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। इसके चलते अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने, डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने और पता परिवर्तन करवाने के लिए परिवहन कार्यालय आने की जरुरत नहीं पड़ेगी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar-rto

धार। आरटीओ कार्यालय में आये दिन नये-नये प्रयोग होते ही रहते हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों और वाहन स्वामियों को विभिन्न परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए अब परिवहन कार्यालय में जल्द ही नई कार्यप्रणाली लागू की जा रही है। इसके तहत लाइसेंस रिन्यूअल और वाहन ट्रांसफर भी अब ऑनलाइन होंगे।

परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, परिवहन विभाग नये साल में वाहन स्वामियों और चालकों को नई सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। इसके चलते अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने, डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने और पता परिवर्तन करवाने के लिए परिवहन कार्यालय आने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

उन्हें ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां पर यह प्रासंगिक है कि उक्त कार्य करवाने के लिए लोगों को आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता था और वहां भी तमाम परेशानियों से दो-चार होना पड़ता था। इतना ही नहीं समय भी बर्बाद होता था।

अब नई कार्यप्रणाली के कारण डुप्लीकेट रिन्यूअल और वाहनों के ट्रांसफर की प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। संभवतः नये साल में नई कार्यप्रणाली के तहत लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगा और उसके बाद यहां पर भीड़ भी नहीं उमड़ेगी। वहीं लोगों का समय व परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा।


Related





Exit mobile version