पीएम मेगा मित्रा पार्क के विस्तार से 87 ग्रामीणों को नए पक्के मकान, 43.44 करोड़ का मुआवजा


मध्यप्रदेश के धार जिले में पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क के विस्तार के तहत 87 ग्रामीणों को नए पक्के मकान और 43.44 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। पार्क के निर्माण से एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जिससे बदनावर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरेगा।


आशीष यादव
धार Updated On :

मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर क्षेत्र में स्थित ग्राम भेंसोला में पीएम मेगा मित्रा टेक्सटाइल्स पार्क के विस्तार का काम तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें 87 ग्रामीणों के मकान शामिल हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने 7 हेक्टेयर भूमि को आबादी क्षेत्र घोषित कर नए पक्के आवासों की व्यवस्था की शुरुआत की है।

इस परियोजना के प्रारंभ में, ग्रामीणों ने अपने मकानों के तोड़े जाने के खिलाफ विरोध किया था। लेकिन, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में उन्हें पार्क के लाभों के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उनके मन में उत्पन्न आशंकाओं को दूर किया गया। अब इन ग्रामीणों के लिए पक्के आवास, पहुंच मार्ग, स्ट्रीट लाइट, और पानी जैसी सुविधाओं की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही, अधिगृहीत निजी भूमि धारकों को 43.44 करोड़ रुपए का मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा।

सरकारी निवेश और विकास

प्रधानमंत्री मेगा मित्रा पार्क की निर्माण प्रक्रिया में केंद्र और राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निवेश हो रहा है। पार्क को 1500 एकड़ भूमि पर 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश से विकसित किया जा रहा है, जिसमें 49 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 51 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में 4450 करोड़ रुपए का बजट इस परियोजना के लिए स्वीकृत किया है।

फिलहाल, पार्क स्थल तक पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए काम चल रहा है। पार्क की लेवलिंग और एप्रोच रोड का निर्माण भी जारी है। इंटरनल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए मास्टर प्लान डेवलपर की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इस पार्क को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिसमें 250 से अधिक यूनिट्स लगेंगी।

सामाजिक और आर्थिक प्रभाव

इस परियोजना के पूरा होने के बाद, धार समेत झाबुआ, रतलाम, इंदौर, उज्जैन जैसे जिलों के एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इससे बदनावर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा और यहां निर्मित कपड़े की मांग विदेशों में भी बढ़ेगी। हाल ही में कोयंबटूर के निवेशकों ने इस क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव दिया है, जिससे स्थानीय कपास को धागे में बदलकर कपड़ा उद्योग के लिए कच्चा माल तैयार किया जाएगा।

भविष्य की योजनाएं

प्रारंभिक निर्माण कार्यों के साथ, दिल्ली से मास्टर डेवलपर की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। यह नियुक्ति पार्क के इंटर्नल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। फिलहाल, अन्य बुनियादी कार्यों की गति तेजी से जारी है, और जैसे ही मास्टर डेवलपर की नियुक्ति होगी, पार्क के निर्माण के बुनियादी ढांचे का काम भी शुरू हो जाएगा।

इस मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क के विकास से न केवल क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी बल्कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसकी पहचान मजबूत होगी।


Related





Exit mobile version