कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा के नए नियम: अब ब्लू प्रिंट के आधार पर होंगे सवाल


राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। परीक्षाएं अब ब्लू प्रिंट के आधार पर होंगी, जिसमें 100 अंकों का विभाजन इस प्रकार होगा: 20 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के, 60 अंक वार्षिक परीक्षा के और 20 अंक प्रोजेक्ट कार्य के। सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं, और पूरी जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध होगी।


आशीष यादव
धार Published On :

सरकार बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने के लिए कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी शालाओं में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आयोजन के लिए ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न-पत्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

 

इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं को बोर्ड पैटर्न पर आयोजित किया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार 100 अंकों में अंक विभाजन इस प्रकार होगा: अर्द्धवार्षिक परीक्षा के 20 अंक, वार्षिक परीक्षा के लिखित हिस्से के 60 अंक, और वार्षिक प्रोजेक्ट कार्य के 20 अंक।

 

इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रदेश की सभी शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं और मदरसों में एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश जारी किए हैं।

 

प्रश्न-पत्र बनेंगे ब्लू प्रिंट के आधार पर:

राज्य शिक्षा केंद्र ने स्पष्ट किया है कि सभी शालाओं में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन ब्लू प्रिंट के आधार पर होगा। शासकीय शालाओं के लिए प्रश्न-पत्र राज्य स्तर से तैयार किए जाएंगे, जबकि अशासकीय शालाएं ब्लू प्रिंट के आधार पर स्वयं प्रश्न-पत्र तैयार करेंगी।

 

एजुकेशन पोर्टल पर मिलेगी जानकारी:

वार्षिक परीक्षाओं के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रश्न-पत्र शासकीय और अशासकीय शालाओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी और निर्देश समय-समय पर मध्यप्रदेश राज्य एजुकेशन पोर्टल की वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।

 

आदेश का पालन अनिवार्य:

धार के डीपीसी प्रदीप कुमार खरे ने कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है और सभी स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है। परीक्षा से जुड़े सभी प्रश्न-पत्र ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार किए जाएंगे।

 


Related





Exit mobile version