बदनावर का हर कार्यकर्ता विधायक है, यहां बदलाव का इतिहास यहां की जनता ने लिखा है: भंवर सिंह शेखावत


बदनावर के नवनिर्वाचित विधायक भंवरसिंह शेखावत पहुंचे बदनावर, कार्यकर्ताओं ने किया बाबूजी राम-राम से किया विधायक का स्‍वागत


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

बदनावर में कांग्रेस ने इस बार जीत दर्ज की है। इस जीत के कई मायने है। बदनावर ने दोबारा बाबूजी पर भरोसा जताया है और उन्‍हें विजय का आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाया है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के उद्योग मंत्री को हार झेलना पड़ी है। विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद भंवरसिंह शेखावत शुक्रवार को बदनावर पहुंचे, यहां कार्यकर्ताओं ने खुले दिल से स्‍वागत किया।

बदनावर विधायक शेखावत का कार्यकर्ताओं ने स्‍वागत कर बैठक का आयोजन किया। इसमें बदनावर के लिए शेखावत ने अपनी प्राथमिकता वाले कामों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान बदनावर के नवनिर्वाचित विधायक शेखावत ने साफ कर दिया है कि पीएम टेक्‍सटाइल प्रोजेक्‍ट में ली गई आदिवासियों की जमीन को लेने नहीं दिया जाएगा। यदि आदिवासियों की जमीन जाती है तो इतना बड़ा आंदोलन खड़ा होगा कि कोई रोक नहीं पाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शेखावत ने कहा किसानों-आदिवासियों की जमीन नहीं जाने दी जाएगी। 21 गांव के किसानों को एकत्रित करो। भैंसोला में गलत जमीन बताकर इस प्रोजेक्‍ट को लागू किया है।

शेखावत ने कहा केंद्र सरकार को गलत जानकारी देकर इस प्रोजेक्‍ट को लागू किया गया है। जिस जमीन पर यह प्रोजेक्‍ट लगाया जा रहा है, वहां उस जमीन पर किसान खेती करते है। हमनें इसके लिए पीएमओ और केंद्र के जनरल सेक्रेटी को पत्र लिखा है। जिसमें सारी जानकारियां दी गई है। इसके बावजूद यदि आदिवासियों की जमीन ली जाती है तो बड़ा आंदोलन खड़ा होगा।

शासन-प्रशासन से काम करना आता है:
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बदनावर विधायक शेखावत ने कहा कि कोई भी चिंता मत करो, कोई भी तुम्‍हारे काम रोकने वाला नहीं है। क्‍योंकि मैं जिस स्‍कूल से पहले पढ़कर आया था, आज उसी स्‍कूल के बच्‍चें सरकार में आए है। शेखावत को शासन-प्रशासन से काम करवाना आता है। आप देख सकते है कि पिछले 8-10 दिन में शासन-प्रशासन की कार्यशैली में परिवर्तन आ गया है। अब थाने पर किसी को रिपोर्ट लिखाने के लिए ढ़ाई-ढ़ाई घंटे इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप जाईये आपकी सुनवाई भी होगी, अर्जी भी लिखी जाएगी। मैंने कहा था कि यह बड़ी लड़ाई है। मैं एक-एक चेहरा जानता हूं, जिन्‍होंने मेहनत की है, काम किया है। पंचायतों का इतिहास उठाकर देखा तो बड़े-बड़े गड्ढेे थे। आज हमारे कार्यकर्ताओं ने उन गड्ढों को भरने का प्रयास किया और हमारी पार्टी को आगे भी बढ़ाया।

जीत का जश्‍न बदनावर की जनता मना रही:
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बदनावर विधायक शेखावत ने कहा कि मैंने जनता से निवेदन किया था कि इस घोडारोज को रवाना कर दो। अब घोडारोज आपके गांव में घुसेगा नहीं, पंचायत में घुसेगा नहीं और आपकी खेती बर्बाद नहीं करेगा। शेखावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो वो जहां बैठा है, वहां आग लगी हुई है। पुतले जल रहे है। उन्‍होंने कहा दूसरों के लिए जब गड्ढा खोदते हो ना उसमें खुद ही जाया करते है। जो लोग अपने आपको लीडर समझते है, उनको भी सोचने के लिए जनता ने मजबूर कर दिया है।

शेखावत ने कहा जनता से बड़ा और कोई लीडर नहीं होता, अगर जनता आपके साथ नहीं है तो कोई लीडर नहीं होता। कार्यकर्ता और जनता ही आपको लीडर बनाती है। आपको देखना होगा कि आप पार्टी के लिए कितने जवाबदार और वफादार है। आज जितने कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्‍न नहीं मना रहे, उससे ज्‍यादा बदनावर की जनता जश्‍न मना रही है। उन्‍होंने अपने ही अंदाजा में कहा कि अब टाइगर घूम रहा है क्‍या….अब डंपर का भी इलाज करना है।



Related