आंगनवाड़ी गोद लेकर धार नगर पालिका अध्यक्ष ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन


धार नगरपालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने ने वार्ड क्रमांक 27 की आंगनवाड़ी को गोद लेकर 64 बच्चों को ड्रेस और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों के साथ केक काटकर और मिठाई बांटकर कार्यक्रम को मनाया गया।


आशीष यादव
धार Updated On :

धार नगरपालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए धनगर के वार्ड क्रमांक 27 स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक 64 को गोद लिया और वहां के बच्चों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों के साथ केक काटकर और मिठाई बांटकर उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था
आंगनवाड़ी को गोद लेने के बाद, नेहा महेश बोडाने ने यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से ड्रेस किट और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी वस्तु की आवश्यकता होने पर नगर पालिका बच्चों की हर संभव सहायता करेगी। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शैक्षिक और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे सुचारू रूप से अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।

64 बच्चों को वितरित किए उपहार
आंगनवाड़ी में कुल 64 बच्चों को नए ड्रेस और अन्य उपहार दिए गए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने बच्चों की जरूरतों को समझा और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पार्षद सुमित्रा संजय मकवाना भी उपस्थित रहीं। नेहा महेश बोडाने ने बताया कि बच्चों को ड्रेस कोड के साथ-साथ जो भी अन्य आवश्यक वस्तुएं होंगी, उन्हें भी समय-समय पर उपलब्ध कराया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विशेष आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ने बच्चों के साथ केक काटा और मिठाई बांटकर खुशियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जीवन और उनकी सेवाओं से प्रेरणा लेते हुए समाज के हर तबके के बच्चों की मदद करना उनका लक्ष्य है। आंगनवाड़ी को गोद लेने का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को सुगम बनाना और उन्हें बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना है।

इस तरह की पहल से आंगनवाड़ी के बच्चों को न केवल शिक्षा में सहयोग मिलेगा, बल्कि समाज में जागरूकता और जनसहयोग का महत्व भी उजागर होगा।


Related





Exit mobile version