नौगांव पुलिस ने नगरपालिका से मांगा मसीह अस्पताल के 62 सालों का रिकॉर्ड


मसीह अस्पताल के विक्रय अनुबंध में दर्ज प्रकरण मामलाः कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने शुभारंभ शिलालेख को भी खुदाई कर निकलवाया था।


आशीष यादव
धार Published On :
masih hospital record

धार। मसीह अस्पताल का विक्रय अनुबंध करने के मामले में नौगांव थाने में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

जहां कुछ दिनों पूर्व भवन शुभारंभ का जमीन में दब चुका शिलालेख खुदवाकर उस पर अंकित जानकारी को साक्ष्य के रूप में संकलित किया गया। वहीं अब नगरपालिका से सन् 1956 से मसीह अस्पताल का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है।

नौगांव पुलिस ने पत्र के माध्यम से निकाय से 56 से अब तक संपत्ति किस-किस के नाम दर्ज रही। कहां से बदलाव हुआ। इस तरह की तमाम जानकारियां मांगी है।

आरोपियों में से दो भूमिगत व एक जेल में बंद –

मसीह अस्पताल का विक्रय अनुबंध करने के मामले में पुलिस ने सुधीर उर्फ बनी दास पिता रत्नाकर दास सहित सुधीर शांतिलाल और इंदौर निवासी अंकित वडेरा को आरोपी बनाया है।

इनमें बनी दास गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। वहीं दो की तलाश जारी है। इस मामले में सुधीर और अंकित की भूमिका क्रेता पक्ष के तौर पर सामने आई है।

नौगांव पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें अब चालान पेश करने के लिए केस को पुख्ता किया जा रहा है।

समाप्त होने वाली है मियाद –

इधर सेंट टेरेसा नाम से चर्चित मगजपुरा क्षेत्र की जमीन विक्रय के मामले में पुलिस द्वारा भूमिगत हो चुके दो आरोपियों की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की मियाद भी कुछ दिनों में समाप्त होने वाली है।

इस मामले में पुलिस ने नोटिस चस्पा की कार्रवाई करते हुए मियाद के भीतर सरेंडर करने के लिए कहा है। फिलहाल आरोपितों के सरेंडर होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। ऐसी स्थिति में पुलिस मियाद समाप्त होने के बाद संपत्ति को शासन अधीन करने की कार्रवाई कर सकती है।


Related





Exit mobile version