लोगों को बड़ी राहत, नागदा गुजरी रोड पर दस साल बाद हुई रोशनी


नागदा-गुजरी सड़क पर करीब एक दशक पुराना अंधेरा अब छटने वाला है। सड़क निर्माण के बाद से यहां पर प्रकाश की व्‍यवस्‍था


आशीष यादव
धार Updated On :

शहर की व्‍यवस्‍ततम सड़क में से एक नागदा-गुजरी फोरलेन पर मौजूद करीब एक दशक पुराना अंधेरा अब छटने वाला है। सड़क निर्माण के बाद से यहां पर प्रकाश की व्‍यवस्‍था करने की मांग उठाई जा रही थी लेकिन दो परिषद के कार्यकाल पूरा होने क बाद भी मांग पूरी नहीं हो पाई। इस काम के लिए समय-समय पर पत्राचार तो शुरू हुए, लेकिन किसी न किसी कारणवश मामला अटकता ही रहा।

अब जाकर इस योजना पर अमलीजामा पहनाने का काम नपा परिषद ने किया है। इसके तहत धार बायपास स्थित ओवरब्रीज से लेकर घोड़ा चौपाटी और घोड़ा चौपाटी से मांडू नाका तक सेंट्रल लाइटिंग का काम होना है।

गौरतलब है कि नागदा-गुजरी स्‍टेट हाईवे शहर से होकर गुजर रहा है। धार बायपास स्थित ओवरब्रीज से लेकर मांडू नाका तक का हिस्‍सा शहर का प्रमुख हिस्‍सा है, जहां पर दिनभर वाहनों की आवाजाही होती है।

व्‍यवस्‍ततम रोड होने के कारण हैवी ट्रैैैफिक भी रहता है। जबकि मांडू नाका क्षेत्र में रात के वक्‍त लोग पैदल भी घूमते है। लेकिन सड़क निर्माण के बाद से यहां पर लाइटिंग की व्‍यवस्‍था नहीं होने के कारण अंधेरा रहता है, जो हादसों का कारण बनता है। क्षेत्रवासियों की तरफ से कई बार सेंट्रल लाइटिंग को लेकर आवेदन दिए गए। लेकिन अब जाकर योजना को पंख लग पा रहे है।

नौगांव से शुरू हुआ काम: नौगांव ओवरब्रीज से लेकर मांडू नाका तक सेंट्रल लाइटिंग का काम होना है। इसके लिए टेंडर बुलवाए गए थे। एजेंसी फाइनल होने के बाद काम शुरू किया गया है। नौगांव से मांडू नाका तक 350 इलेक्‍ट्रीक पोल लगाए जाएंगे। इसके लिए नौगांव ब्रीज तरफ से काम शुरू किया गया है। नगर पालिका धार द्वारा इस पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। सोमवार से इस काम को शुरू करवाया गया है। काम शुरू करने पर नपाध्‍यक्ष नेहा बोड़ाना, अध्‍यक्ष प्रतिनिधि महेश बोड़ाना भी मौके पर पहुंचे और कार्य को लेकर जानकारी ली। साथ ही बताया कि सेंट्रल लाइटिंग के कार्य से फोरलेन पर लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी। लंबे समय से सेंट्रल लाइटिंग के लिए प्रयास किए जा रहे थे।

एक दशक बाद मिलेगी रोशनी: दरअसल इस क्षेत्र मेंं नागदा-गुजरी सड़क का निर्माण होने से पहले ही नौगांव में स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय से लेकर घोड़ा चौपाटी तक सड़क निर्माण किया गया था। इसके बाद जब नागदा-गुजरी हाईवे का हिस्‍सा बना तो सड़क चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाया गया। लेकिन इस प्रोजेक्‍ट में सेंट्रल लाइटिंग को लेकर कोई प्रावधान नहीं था।

इस कारण वर्ष 2014 के बाद से ही इस सड़क पर अंधेेेरा था। बीते कुछ समय में इस सड़क पर ट्रैफिक लोड बढ़ा है। इस कारण अब यह सड़क व्‍यवस्‍ततम ट्रैफिक वाली सड़कों में से एक है। नवागत नगर परिषद की अध्‍यक्ष नेहा बोड़ाने का वार्ड भी इसी क्षेत्र है। ऐसे में नपाध्‍यक्ष ने इस कार्य को प्राथमिकता में शामिल किया। इसका परिणाम है कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इससे नौगांव सहित मांडू नाका क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर सड़क पर रोशनी मिलेगी।


Related





Exit mobile version