धार। जिले की 9 नगर निकाय का मतदान शुक्रवार को शाम 5 बजे संपन्न होते ही 166 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करके स्ट्रोंग रूम में रख दिया गया है। अब सभी को बेसब्री से 23 जनवरी का इंतजार है। इस दिन परिणाम आएंगे।
शुक्रवार को सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ लोग घरों से बूथों पर पहुंचे और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने के लिए ईवीएम का बटन दबाया।
शुक्रवार को देर शाम मतदान के बाद प्रत्याशियों के कार्यालय पर हार-जीत का गणित लगाया जाना भी शुरू हो गया। शाम के समय वापस लौटे पोलिंग एजेंटों ने पार्टी कार्यालय पर अपने यहां की स्थिति से प्रत्याशियों को अवगत कराया व मतदान का आंकड़ा बताया।
जिलेभर 64.79 मतदान का आंकड़ा
नगर पालिका चुनाव के तहत मतदान किया इस बीच शहर के वार्ड क्रमांक 17 में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने हो गए। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसके बाद बहस बाजी और विवाद की स्थिति देखने को मिले हालांकि कुछ ही देर में मामला शांत हो गया था इसी वार्ड 17 में सुबह 10 बजे मतदान के दौरान एक फर्जी मतदाता मतदान के लिए पहुंचा। जिसे पीठासीन अधिकारी ने जांच के दौरान पकड़ लिया। इसके बाद फर्जी मतदाता को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया गया है। इसी तरह पुरानी नगरपालिका में भी एक फर्जी मतदाता पकड़ा था वही अलग अलग केंद्रों में कही इसे मामले सामने आए जिन पर पुलिस आगे की कार्रवाई करी। जिले व शहर में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
मतदाता पर्ची नहीं मिली ईव्हीएम मशीन हुई खराब:
धार नगर के एलआईजी कालोनी क्षेत्र में एक स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से एक में ईव्हीएम मशीन खराब पाई गई। ऐसे में तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट ने वहां पहुंचकर दूसरी मशीन उपलब्ध करवाकर मतदान शुरु करवाया। इसके अलावा जिले में अन्य स्थानों पर भी ईव्हीएम मशीन खराब होने के सूचना मिल रही थी।
इस बार अनेक मतदाताओं को मतदाता पर्ची नहीं व कही मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में जोड़ दिए जो दिन भर परेशान होते रहे व प्रशासन की और से पोलिंग बूथ के सामने नई पर्ची उपलब्ध करवाने के लिए अनेक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
पुलिस प्रशासनिक अमला तैनात रहा: नगर निकाय को चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन ने अपनी तैयारी दो दिन पूर्व ही पूर्ण कर ली थी, सुबह से धार सहित ग्रामीण स्तर के बूथों पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे थे। वहीं कल रात के समय पीथमपुर क्षेत्र में प्रत्याशी के समर्थन को लेकर कुछ युवकों में मारपीट हो गई थी, जिसे लेकर पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया था। हालांकि मामला युवकों का आपसी विवाद के बाद मामला शांत हो गया था। सुबह से ही पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार पूरे शहर में भ्रमण कर रहे है।
यह अधिकारी रहे दिनभर मौजूद
नगर पालिका चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी दिनभर बाजार में भ्रमण करते हुए नजर आये शहर के अति संवेदनशील इलाकों में ज्यादा नजर रखी गई
एडीएम श्रगार श्रीवास्तव ,एसडीएम दीपाश्री गुप्ता, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, तहसीलदार विनोद राठौड़ सीएसपी देवेंद्र धुर्वे, टीआई समीर पाटीदार चंद्रभानसिंह चढ़ार, बीएस तंवर व अन्य अधिकारी दिनभर भ्रमण करते हुए नजर बनाए हुए थे।
जिले के 9 निकाय में मतदान 64.79 प्रतिशत रहा
- धार 63.05 प्रतिशत
- पीथमपुर 59.90 प्रतिशत
- मनावर 67.14 प्रतिशत
- धामनोद 68.10 प्रतिशत
- धरमपुरी 68.65 प्रतिशत
- कुक्षी 70.61 प्रतिशत
- डही 74.56 प्रतिशत
- राजगढ़ 73.74 प्रतिशत
- सरदारपुर 75.62 प्रतिशत
इससे पहले…
जिले की 9 नगरीय निकायों में तय समय से मतदान शुरु हो गया। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, यहां केवल पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं भी अपने मत का उपयोग करने के लिए सुबह से ही लाइनो में लग गई हैं। वहीं ठंड होने के कारण अधिकांश लोग मतदान केंद्र पर देर से पहुंचे। मतदान के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात हैं इसके साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षेत्रों में घूम रहे हैं।
जिले की 9 नगरीय निकायों के 2 लाख 90 हजार मतदान अपने मत का उपयोग करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। 23 जनवरी को मतगणना के साथ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं 11 बजे तक का मतदान केंद्रों का आंकड़ा 29% मतदान रहा। इसके बाद मतदान केंद्रों पर भीड़ और बढ़ी।
युवा मतदाता भी मैदान मेंः नगर की सरकार को चुनने में युवा मतदाता भी बढ-चढकर मतदान करने पहुंचे रहे, जिले में कई युवा पहली बार मतदान करेंगे। धार, मनावर, पीथमपुर के साथ धामनोद, धरमपुरी, राजगढ, डही, सरदारपुर, कुक्षी नगर परिषद के 166 वार्डो में मतदान जारी है, जिसमें करीब 2 लाख 90 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
शादी की विदाई पहले वोट: एक मतदान केंद्र में शादी में विदाई के पूर्व दुल्हन में नई गृहस्थी में प्रवेश करने से पहले अपनी जिम्मेदारी निभाने को तरजीह दी है वार्ड क्रमांक 17 में गुरुवार को राशि भाटिया की विदाई होनी थी लेकिन मतदान के लिए नवविवाहिता ने विदाई के पूर्व वोट डालने की इच्छा जताई और आज मतदान करने के बाद अपने ससुराल पहुंचीं।
फर्जी वोटर पकड़ाया: धार शहर में मतदान के बीच एक फर्जी वोटर कांग्रेसी नेता ने पकड़ा है। शहर के वार्ड क्रमांक 21 में कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी माधुरी सोनी है इनके पति अमित सोनी ने आज सुबह एक युवक को फर्जी मतदान के पहले रोक लिया। जिसके बाद इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस टीम को दी गई, पुलिस युवक को अपने साथ थाने पर लेकर गई। शुरुआती पूछताछ में युवक ने अपना नाम अंतिम प्रजापत निवासी टांडा बताया है युवक के अनुसार अपने दोस्त के साथ आज सुबह ही टांडा से धार आया था। इसी बीच मतदान करने पहुंच गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
105 साल में भी वोट का जुनून: 105 वर्षीय बुजुर्ग शंकर लाल अग्रवाल भी वोट डालने पहुंचे। वे अपने पुत्र अजय अग्रवाल ने बताया की पिता ऐसा कोई चुनाव नहीं है जिसमें अपना मतदान नहीं किया वह जब से मतदान होते है तो पहले मतदान के लिए बोलते है उन्होंने जब वोट देना शुरू किया जब से आज तक एक बार नहीं चूके हैं हर बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया 105 वर्ष की उम्र होने के बाद भी आज भी उनमें वोट डालने का जोश है।
दोनों की जिलो अध्यक्षों की प्रतिष्ठा दाव पर: नगर पालिका चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के जिला अध्यक्ष ने दिन रात बैठकों व जनसंपर्क करके अपनी पार्टियों व पार्षदों को जिताने की अपील की वहीं यह चुनाव विधानसभा चुनाव के पहले होने के कारण कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों के लिए अहम हैं इस चुनाव से दोनों जिला अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।