बदनावर में कोरोना वैक्सीनशन का जायजा लेने पहुंचे मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव


मंत्री दत्तीगांव बदनावर क्षेत्र में चल रहे वैक्सीनशन कार्य का जायजा लेने पहुंचे। वे बदनावर के नन्दराम चौपड़ा स्कूल, ग्राम घटगारा, बालौदा तथा कोद आदि के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे तथा वहां हो रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया।


DeshGaon
धार Published On :
rajvardhan-singh-dattigaon-dhar

धार। जिले के कोविड प्रभारी तथा प्रदेश के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने विभिन्न योगासन का अभ्यास किया। कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये रखा गया था जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुये।

इसके पश्चात मंत्री दत्तीगांव बदनावर क्षेत्र में चल रहे वैक्सीनशन कार्य का जायजा लेने पहुंचे। वे बदनावर के नन्दराम चौपड़ा स्कूल, ग्राम घटगारा, बालौदा तथा कोद आदि के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे तथा वहां हो रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान उनके साथ धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जिले में बहुत उत्साह है। लोग वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। आज योग दिवस भी है।

सुबह लोगों ने योगाभ्यास किया और उसके बाद टीकाकरण करवाया। हमारा विश्वास है कि लोग पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन करवाएंगे। जो लोग यहां से वैक्सीनेशन लगवाकर जाएंगे, वे प्ररेक के रूप कार्य भी करेंगे।

हमें पूरा विश्वास है, अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे। हमारी पूरी टीम, जनप्रतिनिधि तथा शासकीय अमला मिल कर इस महाअभियान को सफल बनाने के प्रयास कर रहे हैं।

इसके साथ ही हम निरंतर 6 जुलाई तक इसी गति से टीकारकरण चलाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि इस हफ्ते में ढाई लाख लोगों का टीकाकरण हो। तीसरी लहर के पहले हम प्रयास करेंगे कि हमारा अधिकांश टीकाकरण हो जाए।


Related





Exit mobile version