विधानसभा चुनाव मतगणना: हर विधानसभा के लिए लगेंगी 14 टेबल, एक बार में 14 EVM की होगी गिनती


17 राउंड में धरमपुरी तो 21 राउंड में धार विधानसभा की होगी मतगणना

मतगणना की जानकारी सार्वजनिक स्थानों पर एलइडी से मिलेगी तैयारियों में जुटा प्रशासन


DeshGaon
धार Updated On :
dhar news vote counthing


अब वोट गिरने के बाद सबकी निगाहें 3 दिसंबर यानी नतीजे वाले दिन पर टिक गई है। इस बार चुनावों में धार धरमपुरी , मनावार व अन्य विधानसभा में बागियों के मैदान संभालने से भाजपा और कांग्रेस आलाकमान के साथ प्रत्याशी भी चिंतित होंगे। जिले की 7 सीटों पर हुए मतदान की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी कर ली है। स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा ऐसी की बिना अनुमति किसी की भी दखल अंदाजी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।  24 घंटे दोहरी लेयर सुरक्षा प्रदान की जा रही है। बाहरी हिस्से की सुरक्षा विशेष सशस्त्र बल के जवान कर रहे हैं। वहीं आंतरिक हिस्से में सीआरपीएफ का एक प्लाटून तैनात है।

इन सब के अलावा तीसरी सुरक्षा के रूप में सीसीटीवी कैमरे से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है मतगणना को लेकर 500 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वही 500 से अधिक पुलिस बल के साये में गिनती होगी इस बार भी मतगणना में प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगेंगी। मसलन एक बार में 14 इवीएम के मतों की गिनती होगी। सभी 14 मशीनों के मतों की गिनती पूर्ण होने पर पहला राउंड पूरा होगा जिसकी लाउड स्पीकर से घोषणा कर आमजन को मतों की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद दूसरी 14 मशीनों की गणना से दूसरा राउंड शुरू होगा। मतदान के बाद प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में जुट गया है।

धार जिले में मतगणना की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और इस बीच ईवीएम की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया गया है।

अभिकर्ता नियुक्त करना होगा:
मतगणना रविवार 3 दिसंबर को पोलोटेक्निकल कालेज में विधानसभावार निर्धारित कक्षों में होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी मतगणना कक्षों के मतगणना टेबल पर एक गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा। इसके लिए लिखित सूचना प्रारूप 18 में दो प्रतियों में सूची सहित आरओ को देनी होगी। प्रत्येक कक्ष में ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल होगी। एक टेबल पर गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों या उनके जहां से ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कक्षों में गणना टेबल पर मशीनें पहुंचाई जाएंगी

जिलेभर में जीत-हार की चर्चाएं: मतदान के बाद जिले में प्रत्याशियों के जीत हार के दावे चल रहे हैं। किस विधानसभा क्षेत्र से कौन विजयी होगा इसको लेकर लोगों के अपने अपने दावे हैं। प्रत्याशी इस गुणा भाग में लगे हैं कि उन्हें कहां से कितने मत मिल सकते हैं। वहीं कांग्रेस बीजेपी अन्य निर्दलीयों के समर्थक अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए चौराहे पर चर्चा कर रहे हैं वहीं आने वाला वक्त ही बताया कि कौन किसको सय ओर मात देकर विजय प्राप्त करेगा।

बात करें धार जिले की तो यहां पर सात विधानसभा सीटों के समीकरण बनाकर जीत-हार तय करने के लिए लोग अपने-अपने हिसाब से समीकरण बना रहे है। सोशल मीडिया और आधुनिकता के इस दौर में अब लहर जैसी स्थिति नहीं है। ऐसे में किसी भी प्रत्‍याशी को स्‍पष्‍ट जीत-हार कोई भी नहीं बता पा रहा है। हालांकि सट्टा बाजार जिले में 3 सीट कांग्रेस को तो 4 सीट भाजपा को देने का दावा कर रहा है। लेकिन 30 नवंबर को आने वाले एग्जिट पोल के बाद ही सट्टा बाजार के अनुमान पर स्थिति साफ होने की संभावना रहेगी। फिलहाल एग्जिट पोल पर प्रतिबंध है।

मतगणना के लिए ट्रेनिंग होगी: जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मतगणना को लेकर अफसर, कर्मचारियों की टीमें बनाई जा रही है। 25 नवंबर को कर्मचारियों की पहली ट्रेनिंग दी जाएगी। मतगणना की पूरी प्रक्रिया वीडियो रिकॉडिंग करने के साथ सीसीटीवी, वेबकॉस्टिंग से निगरानी होगी। राजनीतिक पार्टियों के अभिकर्ता को भी बैठाने के लिए टेबल लगेंगे। चुनाव कार्यालय से पहले अनुमति पास लेना होगा। इसके लिए गणित के जानकारों को नियुक्त किया जाएगा, ताकि मतों की गणना का कार्य आसानी से हो सके। मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का दौर भी जल्द शुरू होगा। इसके अतिरिक्त मतगणना कर्मचारियों का रैंडमाइजेशन भी किया जाएगा।

दस बजे से आने लगेंगे रुझान: मतगणना के रुझान सुबह दस बजे से आने शुरू हो जाएंगे। कालेज के बाहर खड़े लोगों के लिए भी हर चरण में गिनती की जानकारी दी जाएगी। मतगणना के लिए सेकड़ो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना स्थल पर बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि धार ,बदनावर, मनावार में कांटे की टक्कर है और सबसे ज्यादा इन सीटों के परिणाम जानने की रुचि लोगों को है। एलइडी पर दिखाया जाएगा कि प्रत्येक राउंड में किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले।

डाक मत पत्रों की अलग होगी गिनती: डाक मतपत्रों गणना के लिए पृथक से एक सहायक निर्वाचन अधिकारी रहेगा। इस दल में एक गणना प्रेक्षक, दो गणना सहायक और एक सूक्ष्म प्रेक्षक को रखा गया है। इसी प्रकार ईटीपीबीएस की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक पर्यवेक्षक एवं एक सहायक रहेगा। टेबिलों के लिए एक सहायक निर्वाचन अधिकारी भी रहेगा।

                          ये है स्थिति: 

  • पॉलिटेक्निक कॉलेज धार को बनाया गया हैं स्ट्रॉग रूम।
  • सभी 07 विस की कुल 1879 मतदान केंद्रों की रखी गई है मशीनें।
  • वीवीपेट, कंट्रोल यूनीट, प्रोसेसिंग यूनीट मशीन शामिल है।
  • 24 घंटे दी जा रही दोहरी लेयर सुरक्षा।बाहरी हिस्से की विशेष सशस्त्र बल कर रहा निगरानी। आंतरिक हिस्से में तैनात सीआरपीएफका प्लाटून।
  • सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही निगरानी।
  • सबसे पहला परिणाम धरमपुरी सीट का आएगा क्योंकि बूथ 244 ही सबसे बड़ी सीट धार का नतीजा सबसे आरिवरी में क्योंकि 300 बूथ है।
  • 12 लाख 92 हजार वोटों की गिनती 6 घंटे में होगी, ड्यूटी के लिए कर्मचारियों को भेजे पत्र

                       आंकड़ों में यूं समझें

  • 1879 ईवीएम।
  • 1292643 कुल मतदाता।
  • 07 स्ट्रांग रूम में रखी हैं ईवीएम।
  • 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

Related





Exit mobile version