प्रशासन में वोटो की गिनती को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली है। विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आना हैं, जिसमें अब तीन दिन का ही समय शेष है। रविवार सुबह से इंदौर नाका स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अब अंतिम चरणों में पहुंच चुकी है। कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर जिले की सात में से सिर्फ धार विधानसभा सीट को लेकर इस मर्तबा टेबलों की संख्या बढ़ाई गई हैं, ताकि अन्य विधानसभाओं के साथ ही धार का परिणाम भी जनता के बीच जल्दी से आ जाए वर्ष 2018 के चुनाव में धार का परिणाम देर शाम के बाद आया था, ऐसे में जिला प्रशासन की और से मतगणना के दिन टेबलों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा था, जिसपर चुनाव आयोग ने सहमति दे दी है। अब धार के वोटों की गिनती 18 टेबलों पर एक साथ शुरु होगी।
कर्मचारियों को दे रहे प्रशिक्षण
मतदान के बाद ईवीएम और डाक मतपत्र की पेटियां कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रुम में रखी हुई है। जिसे मतगणना वाले दिन ही प्रेक्षकों व अधिकारियों की मौजूदगी में ही खोला जाएगा। कॉलेज परिसर वर्तमान में पुलिस की छावनी में तब्दील हो चुका हैं, परिसर में ड्यूटी कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही परिसर के आसपास बैरिकेड लगाकर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित एसपी मनोज कुमार सिंह भी प्रतिदिन कॉलेज पहुंचकर सुरक्षा को लेकर निरीक्षण कर रहे है। वहीं मतगणना वाले दिन डयूटी करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डाक मतपत्र के लिए टेबलें बढाई
मतगणना वाले दिन 3 दिसंबर को सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। धार व कुक्षी विधानसभा में इन मतपत्रों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में प्रशासन की और से इन टेबलों को भी बढाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जहां से पोस्टल बैलेट टेबलों की संख्या बढाई गई है। सरदारपुर में पहले एक टेबल थी, जिसे दो किया गया। इसी प्रकार गंधवानी में पहले एक टेबल थी, जिसे तीन किया गया। कुक्षी विधानसभा के लिए पहले एक टेबल थी, जिसे चार किया गया। मनावर विधानसभा में पहले एक टेबल थी, जिसे अब तीन किया गया। धरमपुरी विधानसभा के लिए पहले एक टेबल थी, जिसे दो किया गया। वहीं धार विधानसभा के लिए पहले एक टेबल थी, जिसे भी चार टेबल किया गया है। मतगणना से जुडे अधिकारियों के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती में ही सबसे अधिक समय लगता था। क्योंकि किसी भी प्रकार की दावे-आपत्ति का निराकरण भी करना होता था, ऐसे में टेबलों की संख्या बढाने से इनकी गिनती भी जल्द होगी।
अब धार की 18 टेबल
जिले की सबसे बडी विधानसभा धार हैं, जहां पर दो लाख 4 हजार से अधिक लोगों ने मतदान किया है। यहां पर करीब 300 बूथ बनाए गए थे, ऐसे में बूथों की संख्या बढने के कारण ईवीएम मशीनों की गिनती के लिए टेबलों की संख्या बढ़ाई गई है। आयोग को भेजे प्रस्ताव के बाद अब धार के लिए 4 टेबले बढ़ाई गई हैं, अब एक बार में सीधे 18 टेबलों पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। इससे धार के परिणाम जो पिछले चुनाव में देर शाम तक आए थे, जो अब जल्दी आने की उम्मीद है। वहीं जिले की मनावर, गंधवानी, बदनावर, सरदारपुर, बदनावर, धरमपुरी विधानसभा के मशीनों के लिए 14-14 टेबले लगाई जाएगी। हालांकि इन विधानसभाओं के लिए बूथों के आधार पर ही राउंड पूरे होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मेन पावर मैनेजमेंट श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन अतंर्गत 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना हेतु माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडोटोरियम हाल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार ईव्हीएम एवं डाक मतपत्र के माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण एक दिसम्बर को दोपहर के समय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडोटोरियम हाल में आयोजित होगा।
एक नजर में बूथ व मतदान
विधानसभा क्रमांक 196 सरदारपुर-273 बूथ- 1,73,724
विधानसभा क्रमांक 197 गंधवानी- 280 बूथ- 1,82,040
विधानसभा क्रमांक 198 कुक्षी- 273 बूथ- 1,84,602
विधानसभा क्रमांक 199 मनावर- 261 बूथ- 1,86,922
विधानसभा क्रमांक 200 धरमपुरी- 244 बूथ- 1,75,081
विधानसभा क्रमांक 201 धार- 300 बूथ- 2,03,238
विधानसभा क्रमांक 202 बदनावर- 248 बूथ- 1,87,039
नोट- आंकडे ईवीएम मशीन वाले मतदान के है।
मतगणना में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। इसमें गणना के संबंध में जानकारी दी जा रही है। साथ ही धार की वोटिंग को देखते हुए टेबलों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था, जहां से 4 टेबलों की संख्या बढ़ाने की मंजूरी मिली है। अब धार विधानसभा की ईवीएम मशीने के लिए 18 टेबल लगाई जाएगी। साथ ही डाक मतपत्रों की संख्या को देखते हुए धार व कुक्षी विधानसभा के लिए चार-चार टेबल गिनती के लिए रहेगी। टेबलों की संख्या बढ़ने से परिणाम भी जल्दी आएंगे।
अश्विनी कुमार रावत, अपर कलेक्टर, धार