सीएम चौहान मोहनखेड़ा में लाडली बहना सेना महासम्मेलन में बहनों से करेंगे संवाद


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के कारण एनएच-47 पर ट्रैफिक होगा डायवर्ट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्सन प्लान, सरदारपुर-राजगढ़ में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित।


DeshGaon
धार Updated On :
mohankheda cm meeting

धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 10 जुलाई को राजगढ़ और सरदारपुर में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत लाडली सेना कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री चौहान सरदारपुर और राजगढ़ में रोड शो करने वाले हैं जो घाटाबिल्लौद में खत्म होगा।

इसके लिए नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की आवाजाही के लिए नया डायवर्शन लागू कर दिया है। रोड शो वाले रोड पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। कार्यक्रम के बाद ही आवाजाही लागू होगी, तब तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक को लेकर नई व्यवस्था लागू की है जिसके तहत सीएम के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राजगढ़-सरदारपुर बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

रोड शो के मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगी। शहर में पार्किंग की व्यवस्था थाने के सामने मेला परिसर में रखी गई है।

इसी तरह तिरला-पारा मार्ग से मोहनखेड़ा राजगढ़ की ओर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। मार्ग पर यात्री बसों का आवागमन किया जा सकेगा। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग राजेंद्र सूरी चिकित्सालय के पास 108 परिसर में रखी गई है।

इधर नेशनल हाईवे 47 यानी इंदौर-अहमदाबाद मार्ग से कार्यक्रम स्थल मोहनखेड़ा की तरफ आने वाले वाहनों व यात्री बसों के लिए पार्किंग राजेंद्र सूरी विद्यालय परिसर में रखी गई है।

इस मार्ग से आने वाले चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग मंदिर परिसर में बांयी और पार्किंग क्रमांक 2 में रखी गई है। वही वीआईपी और शासकीय वाहनों के लिए भी नया पार्किंग स्थल मंदिर के मुख्य द्वार के सामने बनाया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान के राजगढ़ में होने वाले रोड शो के दौरान कुक्षी नाका फोरलेन चौराहा, झखलावदा फाटा, फुलगावड़ी तिराहे से समस्त वाहनों का प्रवेश बंद रखा जाएगा जबकि सीएम के घाटाबिल्लौद रोड शो के दौरान रतलाम की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए लेबड जीरो डायवर्सन बनाया गया है। साथ ही लेकर चौराहे से नदी पुलिया तक वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रखे गए हैं।

होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम –

लाडली बहना सम्मेलन में दोपहर 1.30 बजे से विभिन्न गतिविधियां होंगी। भगौरिया लोक नृत्य, अन्य जनजातीय लोक नृत्य प्रदर्शित होंगे। अलीराजपुर से आये समूह द्वारा भगौरिया समूह नृत्य, सरदारपुर कॉलेज की बालिकाओं के द्वारा विशिष्ट क्षेत्रों में पहचान बनाने वाली बालिकाओं द्वारा जूडो-कराटे का प्रदर्शन, बालिकाओं द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किया जाएगा।

स्थानीय महिलाओं द्वारा भजन का प्रस्तुतिकरण, लाडली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं के अनुभव साझा भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन पश्चात लाडली बहना सेना द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत होगा।

इसके उपरांत उपरांत इस सभा के संचालन हेतु सभा अध्यक्ष का निर्वाचन एवं विभिन्न विषयों पर लाडली बहनों द्वारा चर्चा एवं प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा।

कार्यक्रम के बाद होगा रोड शो –

कार्यक्रम के बाद राजगढ़ के मोहनखेड़ा गेट से मुख्यमंत्री का रोड शो प्रारंभ होगा जो आदर्श सड़क, मंडी गेट से शासकीय महाविद्यालय पहुंचेगा जहां सीएम महाविद्यालय में नवीन भवन का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सरदारपुर में रोड शो करेंगे।

बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज रोड शो के दौरान सरदारपुर स्थित माही घाट पर माही माता की पूजा के लिए भी रुक सकते हैं। जिस मार्ग से मुख्यमंत्री का रोड शो होगा वहां पर तैयारियां की जा रहीं।

पुलिस बल भी पहुंचा –

मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम एवं रोड शो के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। जिले का कुल 450 का पुलिसबल तथा पड़ोसी जिले का 300 का पुलिस बल कुल 750 का पुलिसबल सीएम की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा।

रविवार को पुलिस बल मोहखड़ा पहुंचा। इधर मोहखड़ा स्थित हेलीपेड पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की गई है। मोहनखेड़ा गुजरने वाले पारा-राणापुर मार्ग पर यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी।


Related





Exit mobile version