धार। जिले के सरदारपुर स्थित ग्राम रालामंडल में सीएम शिवराज सिंह चौहान का आकस्मिक दौरा तय हुआ है, जहां वे बीते दिनों हादसे में जान गंवाने वाले पीडि़त किसानों के परिवारवालों से मिलेंगे और उन्हें सांत्वना देंगे।
सीएम के अचानक बने इस दौरे की सूचना के बाद से प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम के आने की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपेड बनाने की कवायद की जा रही है। साथ ही अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे ग्राम रालामंडल पहुंचेंगे। यहां वे फोरलेन पर हुई दुर्घटना में मृत किसानों के यहां पहुंचकर संवेदना व्यक्त करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आला अधिकारियों के ग्राम रालामंडल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
सोमवार रात में इंदौर-अहमदाबाद फोरलने पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी वैसे ही प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया।
ग्राम रालामंडल के समीप ही एक खेत में हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां से मुख्यमंत्री चार पहिया वाहन के माध्यम से दिवंगत किसानों के यहां पहुंचेंगे तथा उनके परिजनों से चर्चा कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम रालामंडल पहुंचेंगे।
इस तरह हुआ था हादसा –
सोमवार रात करीब 11:30 से 12 के बीच मृतक मुन्नालाल निवासी रालामंडल हाल मुकाम नौगांव-धार ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गेहूं भरकर राजगढ़ मंडी बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरुचोकी चौकी-उंडेली फाटा के सामने रोड पर गेहूं गिर गिए जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए मृतक ने अपने पुत्र को कुछ मजदूरों को लेकर आने को कहा था।
मृतक अपने पुत्र व अन्य के साथ गेहूं समेट रहा था। इस दौरान आयशर वाहन क्रमांक जीजे-34-टी-1488 का चालक तेज गति से आयशर लाया व टक्कर मार दी।
इस हादसे में मौके पर गेहूं एकत्र कर रहे मुन्नालाल पिता चंपालाल लौधा निवासी रालामंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगांवा धार, लवकुश पिता चंपालाल लौधा निवासी नाननखेडा थाना तिरला, नवदीप पिता मुन्नालाल लौधा निवासी रालामंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, अर्जुन पिता हरेसिह राजपूत निवासी ग्राम पचलाना थाना नोगांव की टक्कर लगने से शरीर में जगह-जगह चोटें आने से मृत्यु हो गई थी।