धार सीट पर नीना वर्मा के लिए मुश्किलें, मोदी और शिवराज की तस्वीरों के साथ बागी राजीव यादव ने निकाली रैली


चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं आप लड़ रहे है, भाभियों से निवेदन नामांकन वापस लेकर समर्थन देंः राजीव यादव


आशीष यादव
धार Published On :

जिले की धार विधानसभा में इस बार चुनाव कशमकश बढ़ती जा रही है। इसकी वजह यह है कि धार से पूर्व भाजपा जिलाध्‍यक्ष राजीव यादव ने भी नामांकन जमा करवाया है। यादव धार से टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं। उन्‍होंने धार विधानसभा के लिए नामांकन भी भर दिया है। रविवार को उन्‍होंने जनता के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्‍त किया। आदर्श सड़क स्थित शहीद स्‍मारक से उन्‍होंने अपने कार्यकर्ताओं और मातृशक्ति के साथ जन आशीर्वाद यात्रा निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी। इस दौरान जगह-जगह यादव का लोगों ने स्‍वागत किया। इस बीच यादव ने

आदर्श सड़क स्थित शहीद स्‍मारक पर कार्यकर्ताओं और मातृशक्ति का संगम हुआ। यात्रा से पहले एक सभा हुई। सभा से पहले शहीद स्‍मारक पर पूर्व जिलाध्‍यक्ष राजीव यादव ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। इसके बाद उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा आप लड़ रहे है। यह चुनाव मैं जीतने के लिए लड़ रहा हूं। मैं यहां सेवा करने आया हूं, मैं अपनी दोनों भाभियों से कहना चाहता हूं कि वे अपना नामांकन वापस ले ले या फिर मुझे समर्थन दे दे। उन्‍होंने कहा मैं 6 माह जेल में रहकर आया हूं। मैं भोजशाला में मां वाग्‍देवी की प्रतिमा वापस लाने के लिए काम करूंगा।

सीमी के लोगों को भगाया थाः सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्‍यक्ष यादव ने कहा हमनें सीमी के लोगों को भगाया था। देश का पहला मामला है, जहां धार से मैंने सिमी के लोगों को भगाया था। यहां से प्रकरण भोपाल शिफ्ट किया गया था। धार का इतिहास उठाकर देखो। लोग कोविड में घूटते रहे, मरते रहे। मेरे सामने लोग तड़पते हुए मर रहे थे। लेकिन मैंने अपनी जान की परवाह नहीं की। मैं सेवा के लिए आया हूं आप लोगों के बीच। ये आपके हक की लड़ाई है। कोविड में धारनाथ बाबा का छबिना निकालने के लिए मैंने बिड़ा उठाया था और छबिना निकलकर रहा, धार की जनता को पता है।

भगवा पताका लेकर पहुंचे कार्यकर्ताः जन समर्थन यात्रा को लेकर राजीव यादव की टीम द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थी। इसका असर भी यात्रा के दौरान देखने को मिला। हाथ में भगवा पताका लिए बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता और मातृशक्ति यात्रा में शामिल हुई। धार, तिरला, दिग्‍ठान, सागौर व पीथमपुर तक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सहभागिता देखने को मिली। यात्रा में पूर्व विधायक करणसिंह पंवार, पूर्व जिलाध्‍यक्ष अनंत अग्रवाल, अशोक पटेल, निर्भयसिंह पटेल, आशीष गोयल, दिलीप पटेल, महेश बोड़ाने, वीरेंद्र पाटीदार, नपा उपाध्‍यक्ष मयंक म्‍हाले, सन्‍नी रिन, मनोज ठाकुर सहित बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता शामिल हुए।


Related





Exit mobile version