एमपी विधानसभा चुनाव 2023: राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के समर्थन में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी सभा


बिडवाल में होने जा रही है ये सभा, बड़ी भीड़ लाने की तैयारी में हैं दत्तिगांव


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार प्रसार जोरो पर शुरू कर दिया है। पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अब सभाओं का दौर शुरू होने जा रहा है। प्रदेश सरकार के ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष में आम सभा करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बिडवाल आ रहे हैं। सिंधिया की सभा को लेकर यहां कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 नवंबर गुरुवार को शाम 4:00 बजे बदनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिडवाल आएंगे। जहां वे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल ग्राउंड में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। सिंधिया हेलीकॉप्टर से आएंगे। जिसको लेकर इंद्रवाल रोड पर पुलिस चौकी गौशाला के पास में हेलीपैड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

सिंधिया की सभा को लेकर मंगलवार को दत्तीगांव की उपस्थिति में बिडवाल मंडल के पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभा को लेकर चर्चा कर तैयारी की रूपरेखा बनाई गई।



Related