औद्योगिक नगरी पीथमपुर में प्रदेश के मुखिया और लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा की ने सभा में आमजन से भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा के समर्थन में मतदान की अपील की। विधानसभा चुनाव के बीच पीथमपुर में जनता के बीच जा पहुँचे वही बाद में आमसभा को संबांधित किया। उन्होंने कहा कि हमने सरकार नहीं परिवार चलाया है। सभी विकास कार्य मप्र को परिवार मान के किया है। मैं सभी का सोतेला नहीं सगा भाई हूं। बहन-भाई को सालभर में राशि के बदले कुछ देता है। लेकिन हमने लाड़ली बहना योजना लागू कर हर महीने पैसा डाल रहे हैं। मुझ से ज्यादा भाग्यशाली भाई कोई नहीं है, जिसकी 1 करोड़ 32 लाख बहने हैं। यह राशि बढ़ाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने जहां कमलनाथ और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए। ।
मालवा में नर्मदा जल लाएंगे: पीथमपुर में नर्मदा योजना को लेकर कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों को पानी नहीं दिया। एक बार मिस्टर बंटाधार जब मुख्यमंत्री थे, तब किसी ने कहा कि नर्मदा का पानी शिप्रा में लाना है तो उन्होंने कहा था पागल हो क्या। लेकिन जब मैं मुख्यमंत्री बना तो तय किया पूरे मालवा में नर्मदा का पानी लेकर आए। विकास को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जितना विकास हमने किया। कांग्रेस ने कभी नहीं किया।
2 अभी है और 10 सीएम राइस स्कूल ओर बनेंगे: शिक्षा को लेकर कहा कि सीएम राइस स्कूल बना रहे हैं। पीथमपुर में दो सीएम राइस स्कूल अभी बन रहे हैं। इसके बाद 10 ओर बनाए जाएंगे। यहां स्कूल बस से बच्चे आना-जाना करेंगे। हर 25 किमी में सीएम राइज स्कूल बनेंगे। महंगे प्राइवेट स्कूल से बेहतर स्कूल बनेंगे। 12वीं में 60 फीसदी लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप देंगे। मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी में होती थी, लेकिन प्रदेश में यह पढ़ाई हिंदी में करवाई जाएगी। नीट की तैयारी में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को 5 फीसदी आरक्षण मिलेगा। मेडिकल शिक्षा की फीस भी मामा चुकाएगा।
यह राजनीति का घटिया स्तर: मुझे पता चला कि रैलियों में कांग्रेसी धमकी दे रहे हैं। स्व सहायता समूह की बहनों को कह रहे हैं कि भाजपा के साथ जा रही हो, हमारी सरकार बनी तो तुम्हारे घर का चूल्हा नहीं जलने देंगे। कांग्रेसियों कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सुन लेना, मेरा कुछ भी कर लो मुझे कोई ऐतराज नहीं है। अगर मेरी बहनों की तरफ आंख उठाकर देखा तो ऐसी हालत कर दूंगा कि न जीने दूंगा न मरने दूंगा। यह राजनीति का घटिया स्तर है, चलने नहीं दूंगा।
सम्मान निधि की राशि 3 हजार तक करना है: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहन योजना जिंदगी बदलने की योजना है। सम्मान निधि की राशि 3 हजार तक कर दी जाएगी। प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने कहा कि उन्होंने पीथमपुर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और उसके लिए भी आगे भी तत्पर रहेगी। सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। गुजरातविधायक नरेश पटेल, धार विधानसभा प्रभारी नारायण पटेल, विधानसभा संयोजक उमेश गुप्ता,जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष निलेश भारती, सजंय वैष्णव, विश्वास पांडे, पिंटू जायसवाल, विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला सह मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी, सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता हजारों की संख्यां में मौजूद रहें।
भाजपा शासन काल में हुआ आमजन का विकास: सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासन काल में सबसे ज्यादा आम नागरिकों का विकास हुआ है। वहीं उन्होंने सरकार के कार्यकाल को बताते हुए उसमे लागू की गई योजनाओं से लोगों को रुबरू कराया। उन्होंने लाडली बहना योजना लाडली, सेना योजना, किसानों के चलाई जाने वाली फसल बीमा योजना आदि के विषय में जानकारी दी। वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ को करप्शन नाथ कह कर कांग्रेस शासन के दुष्परिणामों को बताया। सीएम ने आमजन से आगामी 17 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा के समर्थन में वोटिंग करने की अपील की।