धार। अक्टूबर माह में लगातार वर्षा के बावजूद दीपावली से पहले आए पुष्य नक्षत्र में 18 अक्टबूर को बेहतर व्यापार की उम्मीद थी मगर बाजार में कुछ खासी भीड़ नजर नहीं आई और लोग आवश्यकता अनुसार ही बाजार में वस्तु ले रहे थे।
दिवाली के सीजन में पुष्य नक्षत्र होने के बाद भी इस बाजार से रौनक गायब सी नजर आ रही है। दुकानें सजी हुईं थीं और बाजार में थोड़ी भीड़भाड़ रही। पुष्य नक्षत्र के बाद धनतेरस व दीपावली तक जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है।
दो साल बाद कोरोना से उबरकर बाजार में रौनक आई है। पुष्य नक्षत्र मे सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक, आटोमोबाइल सहित रेडिमेड कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की रौनक देखने को मिली, लेकिन रौनक उस तरह से नहीं रही जैसी होनी चाहिए थी।
पांच दिवसीय प्रकाश पर्व और देवी महालक्ष्मी के पूजन के दिन दीपावली से पड़ने वाले खरीदी के शुभ महामुहूर्त पुष्य नक्षत्र का आगाज मंगलवार को सूर्योदय के पहले 4 बजकर 36 मिनट से शुरू हो रहा है जिसकी समयावधि इस बार 26 घंटे से अधिक होगी।
खरीदी का यह महामुहूर्त बुधवार को सुबह 7.11 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष्य शास्त्र के अनुसार पुष्य नक्षत्र के साथ दिन भर रहने वाले सिद्ध और साध्य योग में सोना-चांदी, भूमि-भवन, बहीखाते सहित सभी प्रकार की चल, अचल संपत्ति की खरीदारी शुभ फलदायी होगी।
इस दिन सूर्यदेव मीन राशि से निकलकर तुला में प्रवेश करेंगे। इस दिन को सूर्य की तुला सक्रांति और भी खास बना रही है। इस मौके पर दीपावली के लिए सजे बाजारों में भी जमकर खरीदारी होगी।
सज गए बाजार –
नक्षत्र की शुरुआत से ही दीवाली के आगमन का भी संकेत हो जाता है और बाजारों में रौनक बढ़ गई जाती है। व्यापारियों ने भी इस बार पिछले दो सालों की अपेक्षा काफी बेहतर कारोबार की उम्मीद लगा रखी है।
शहरों में जगह-जगह शोरूमों को सजाया जा चुका और उनमें कार्यरत स्टाफ भी अलर्ट नजर आ रहा है। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर और डिस्काउंट स्कीमें भी ग्राहकों को परोसी जा रही हैं। इसके अलावा बैनर पोस्टर और अन्य प्रचार साधनों से भी ग्राहकों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगा करोड़ों का व्यापार –
जिले में इस बार सोयाबीन व अन्य फसलों का उत्पादन को बेहतर रहने कारण सर्वाधिक चमक ऑटोमोबाइल और ज्वैलरी सेगमेंट में नजर आ रही है। आटोमोबाइल सेक्टर में दो पहिया वाहनों से लेकर ट्रैक्टर, फोर व्हीलर की सभी कंपनियों ने लोक लुभावन ऑफरों के साथ अपने नए नए माडल मार्केट में उतार दिए हैं।
इसके साथ ही आफ्टर सेल सर्विस के लिए भी ग्राहकों से वादे किए जा रहे हैं। ऑटोमोबाइल के कारोबार से जुड़े व्यापारी इस बार पुष्य नक्षत्र से लेकर दीपावली तक कारोबार के काफी अच्छे रहने के संकेत हैं। उनके मुताबिक ऑटोमोबाइल के सभी सेगमेंट में जिले में करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है।
ज्वैलरी से चमक रहा सर्राफा –
इधर ज्वैलरी मार्केट भी पुष्य नक्षत्र को लेकर काफी आशांवित नजर आ रहा है। सोने और चांदी के बढ़ते दामों के चलते आभूषण निर्माताओं और विक्रेताओं ने भी बाजार का रूख भांपते हुए किफायती रेंज और हल्के वजन के आभूषणों की ओर कर लिया है।
ज्वैलरी मार्केट में ग्राहकों को रिझाने के लिए नई नई और आकर्षक डिजाइनों के लाइट वेट गोल्ड ज्वैलरी की नई रेंज आ चुकी है। जिले के सर्राफ कहते हैं कि आजकल सोने के दाम 52 हजार के आस पास चल रहे हैं।
ऐसे में लोगों ने अब अधिक वजन के आभूषणों में रूचि लेना कम किया है इसलिए प्रत्येक स्तर के ग्राहक की क्रय क्षमता के मुताबिक बाजार में अब लाइटवेट और किफायती रेंज वाली ज्वैलरी उपलब्ध हो गई है। व्यापारियों के मुताबिक इस साल पुष्य नक्षत्र के मौके पर जिलेभर में करीब 2 करोड़ की ग्राहकी निकलने का अनुमान हैं।
बही खातों की होगी परंपरागत खरीद –
व्यापारिक क्षेत्र में लेन देन का हिसाब किताब रखने के लिए उपयोग किए जाने वाले बही खातों की खरीदी भी वर्ष में एक ही बार पुष्य नक्षत्र के मौके पर ही की जाती है।
इस दिन व्यापारी अपने खातों को बदलते हुए नए वर्ष के लिए नए बही खातों की शुरूआत करते हैं जिनकी दीवाली पर पूजन अर्चन करते हुए दौज मुर्हुत से शुरुआत की जाती है।
इन बही खातों के लिए भी स्टेशनरी दुकानों पर उपलब्धता हो गई है। स्टेशनरी दुकान के संचालक कहते हैं कि इनकी ग्राहकी व बिक्री फिक्स होती है और इन्हें वर्ष में एक बार सिर्फ व्यापारी ही खरीदते हैं।