मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, डेढ़ लाख मूल्य के 11 मोबाइल किए गए जब्त


आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल जब्त किए गए जिसमें सैमसंग, वीवो, एमआई, रियलमी आदी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। चोरों से बरामद किये गये मोबाइल फोन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।


DeshGaon
धार Published On :
dhar mobile theft gang

धार/सादलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतास सिंह द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलार्ई जा रही मुहिम के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में व अनुविभागिय अधिकारी बदनावर देवेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में सादलपुर थाना की पुलिस टीम को मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है।

सादलपुर थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार को मुखबिर के जरिये खबर मिली थी कि कुछ बदमाश कैसूर पेट्रोल पंप के पास आपस में किसी बात पर झगड़ रहे हैं। इस खबर की तस्दीक करने के लिए सहायक उपनिरीक्षक जयंत मुंडले, प्रआर संजय राव, प्रआर नरेन्द्र, सैनिक महेश को ग्राम कैसूर बायपास के कोने पर पेट्रोल पंप के पास भेजा गया।

पुलिस टीम ने देखा तो तीन लोग आपस में किसी बात पर झगड़ते हुए दिखे जिनको रोका गया तो वे सभी पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा गया व उनसे पूछताछ की गई।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जितेन्द्र (19 साल) पिता रामलाल राठौर जाति बलाई निवासी कैसूर, सुभाष (29 साल) पिता बालाराम बामनिया जाति बलाई निवासी रावत थाना बेटमा जिला इंदौर व जाहिद (20 साल) पिता अनोखीलाल सोलंकी जाति पारधी निवासी बेटमा जिला इंदौर बताया।

उनके पास से महंगे मोबाइल बरामद किए गए थे। जब उनसे इन मोबाइलों की रसीद के बारे में पूछा गया तो कभी मोबाइल का बिल दोस्तों के पास तो कभी घर पर होना बताकर पुलिस टीम को भ्रमित करने का प्रयास आरोपियों द्वारा किया गया।

जब पुलिस टीम ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने इन मोबाइलों को छह माह पूर्व चोरी करना बताया। आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल जब्त किए गए जिसमें सैमसंग, वीवो, एमआई, रियलमी आदी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं।

चोरों से बरामद किये गये मोबाइल फोन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। जब्त किये गये इन मोबाइल फोन के असली मालिक का पता लगाने के लिए एसपी ने सायबर सेल धार को निर्देशित किया है।


Related





Exit mobile version