जिले में पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस ने भारत दूरसंचार विभाग द्वारा जारी CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुए वन प्लस कंपनी का एक मोबाइल फोन ट्रेस कर उसके मालिक को सुपुर्द किया। साथ ही, साइबर ठगी के मामले में पीथमपुर पुलिस ने दो फरियादियों को सवा लाख रुपये वापस दिलाए।
नौगांव थाने में मोबाइल बरामदगी:
नौगांव थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा और सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा ने CEIR (Crime Equipment Identity Register) पोर्टल पर गुम हुए मोबाइल फोन के संबंध में आवेदिका अनामिका पिता विनोद कुमार गर्ग, निवासी 92 सरस्वती नगर, धार का वन प्लस मोबाइल ट्रेस कर बरामद किया। यह मोबाइल चालू अवस्था में पाया गया, जिसे सायबर शाखा धार की टीम ने नौगांव थाने पर आवेदिका को सुपुर्द किया।
साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई:
एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने साइबर ठगी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी को 10 जुलाई को फरियादी सियाराम रावत और 16 जुलाई को फरियादी संजय रघुवंशी की शिकायत एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, सियाराम के 75,400 रुपये विभिन्न बैंक शाखाओं से और संजय रघुवंशी के 50,000 रुपये कोलकाता की बुगाटी स्थित बैंक से कोर्ट ऑर्डर के जरिये उनके खातों में वापस कराए गए। इस कार्य में थाना प्रभारी सोनी, आर. करण, आदर्श अनिकेत का योगदान रहा।
पुलिस की सामूहिक सफलता:
इस कार्रवाई में नौगांव थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, और पीथमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, करण कौशल, आदर्श सिंह रघुवंशी, अनिकेत तिवारी, सायबर शाखा के सर्वेश सिंह सोलंकी, और तरुण सिंह बैस का सराहनीय योगदान रहा।