धार। शहर के समीपस्थ ग्राम ज्ञानपुरा में एक नाबालिग के हाथ में मोबाइल फटने की घटना सामने आई है जिसमें उक्त नाबालिग को गंभीर चोट आई है।
घटना दोपहर 12 बजे की है जब नाबालिक अपने गोवंश चराने के लिए जंगल में गया हुआ था। गोवंश चराते हुए नाबालिग मोबाइल चला रहा था कि अचानक उसके हाथ में ही मोबाइल फट गया।
मोबाइल फटने की इस घटना में नाबालिग को गंभीर चोट आई जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ज्ञानपुरा के नाबालिग प्रकाश पिता गुड्डा सिंह के हाथ में मोबाइल फट गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है।
फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ लोगों ने जब उसे घायलावस्था में देखा तो तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उसे लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे।
ग्रामीण प्रदीप यादव ने बताया कि बालक प्रकाश अपने गोवंश चराने के लिए जंगल गया था, जहां पर मोबाइल चला रहा था।
अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। इस कारण प्रकाश के हाथ में गंभीर चोट पहुंची है जबकि छाती में भी चोट आई है।
उंगलियों में आई चोट –
6
घटना के बाद यादव सहित अन्य लोग बालक को लेकर धार जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर बालक का इलाज किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार प्रकाश के हाथ की उंगलियों में काफी चोट आई है। साथ ही छाती पर भी चोट के निशान हैं।