चोरी की नीयत से ढाबे में घुसे बदमाशों ने की फायरिंग, मदद करने पहुंचे युवक की हुई मौत


घटनास्थल पर पहुंचे धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, आरोपियों को पकड़ने हेतु गठित की सात थानों की पुलिस टीम।


DeshGaon
धार Published On :
dhar-dhaba-firing

धार/राजगढ़। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम धुलेट से दत्तीगांव के बीच स्थित ग्राम बेवटा में एक ढाबे के अंदर चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम धुलेट से दत्तीगांव के बीच स्थित ग्राम बेवटा में स्थित गोरी ढाबे पर सोमवार रात्रि करीब तीन बजे 10 से अधिक अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से ढाबे में घुसे।

कुछ बदमाश ढाबे के पीछे बने टीन शेड को उचकाकर अंदर घुसे तथा कुछ बदमाश ढाबे के बाहर खड़े रहे। जैसे ही ढाबा संचालक के पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू किया वैसे ही ढाबा संचालक कैलाश पिता शंभू व उनकी पत्नी जाग गए।

ढाबा संचालक पर बदमाशों ने पथराव कर उसे ढाबे के अंदर जाने का बोला जिसके बाद बदमाशों ने ढाबे के अंदर जाकर संचालक तथा उसकी पत्नी से तीन हजार नगदी तथा आभूषण ले लिए।

इस बीच मौका पाकर ढाबा संचालक ने अपने मित्र को फोन पर वारदात की सूचना दी, जिसका बाद मदद करने आए उसके मित्र सहित तीन लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें ग्राम बेवटा निवासी करण उर्फ भीमा पिता श्याम कटारा को बंदूक के छर्रे लगे जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

बदमाशों ने किए दो फायर, मौके से मिले कारतूस के खोखे –

घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ढाबा संचालक कैलाश ने बताया कि रात्रि में कुत्ते के भौंकने की आवाज से उसकी नींद खुल गई। बाहर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। इसी दौरान तीन से चार लोग पीछे से चद्दर उखाड़ कर ढाबे के अंदर घुस गए।

उसने सामने ही ग्राम बेवटा में रहने वाले करण उर्फ भीमा फोन लगा कर घटना बताई, जिसके बाद करण अपने भाई भंवर सिंह तथा अर्जुन तीनों ढाबे की ओर आए तो ढाबे के बाहर एक कोने में खड़े बदमाश ने करण पर दो फायर किए जिससे करण वहीं गिर गया और भवंर सिंह और अर्जुन को आते देख बदमाश ढाबे के सामने खेतों की ओर निकल कर भाग गए।

फायरिंग की आवाज को सुन ढाबे के सामने रोड के उस पार रहने वाले ग्रामीण जाग गए और ढाबे पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मृतक करण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया।

ढाबा संचालक कैलाश ने बताया की बदमाशों की संख्या 10 से अधिक थी। उनमें से तीन लोगों के हाथ में 12 बोर की बंदूकें थीं तथा एक के पास देशी कट्टा था। बदमाशों की उम्र 30 से 40 वर्ष की होगी तथा उन्होंने पैंट-शर्ट पहने हुए थे एवं मुंह कपड़े से ढंके हुए थे।

इसके साथ ही कैलाश ने बताया कि ढाबे के पीछे रहने वाले तीन लोग साजिद, अफसर तथा अज्जु को भी डरा-धमका कर उनसे मारपीट की। घटनास्थल से पुलिस को कारतूस के 2 खोखे मिले हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे धार एसपी –

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिह घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। जिला पुलिस अधीक्षक को सरदारपुर एसडीओपी आरएस मेड़ा ने घटनाक्रम से अवगत करवाया।

एसपी सिंह ने मृतक के पिता से चर्चा कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही। इस दौरान राजगढ़ थाना टीआई दिनेश शर्मा, सरदारपुर टीआई अभिनव शुक्ला, टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल, रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान, राजगढ़ थाना उप निरीक्षक राजू मकवाना तथा दिपिका बामनिया आदि मौजूद थे।

घटनास्थल पर प्रातः एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहरडे अपनी टीम के साथ पहुंचीं तथा घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

बदमाशों तक पहुंचने के लिए गठित की 7 टीमें –

सरदारपुर एसडीओपी आरएस मेड़ा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच में जुट गए हैं। कुछ क्षेत्रों में दबिश देकर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कुल सात टीमें गठित की गईं हैं। मामले की जांच में राजगढ़, सरदारपुर, अमझेरा, राजोद, धरमपुरी, टांडा थाना तथा क्राइम ब्रांच की टीम जुटी है।

तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया –

मृतक का घर ढाबे से लगभग सात सौ फीट की दूरी पर है। ढाबा संचालक की मदद करने गए करण उर्फ भीमा की बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के तीन मासूम बच्चों से सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक के पिता ने बताया कि करण के घर में पत्नी के साथ तीन बेटे विशाल, विकास और विजय हैं, जिसमें सबसे बड़ा बेटा सात साल का ही है। करण घर का मुखिया था जो मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

जांच चल रही –

सात थानों के पुलिसकर्मियों की टीमें बनाई गई है और मामले में जांच जारी है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

– आदित्य प्रताप सिंह, एसपी, धार


Related





Exit mobile version