धार जिले के अमझेरा क्षेत्र के कडदा केशवी गांव के जंगल में कुछ दिन पहले एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बच्चों द्वारा लाश देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। अमझेरा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका नाबालिग थी और उसका मुख्य आरोपी प्रीतम पटेल के साथ प्रेम-संबंध था। लड़की शादी के लिए प्रीतम पर दबाव बना रही थी और उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर प्रीतम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश को जंगल में फेंक दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में राजशेखर वर्मा, तोसिफ अली, जयपाल बिल्लौरे, मुकेश अलन्से, गुमानसिंह सोलंकी, अरुण परमार, शंकर साहू, रामगोपाल और राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तीन दिनों की अथक जांच के बाद, पुलिस ने साहिल पिपलाज (20) और सोनू मंडलोई (26) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने प्रीतम के कहने पर हत्या में सहयोग किया था। फिलहाल, पुलिस मुख्य आरोपी प्रीतम पटेल की तलाश में जुटी हुई है, जो अभी फरार है।
जांच के दौरान मिले सुराग:
ग्रामीणों की मदद से पुलिस को इस मामले की तह तक पहुंचने में मदद मिली। लाश की शिनाख्त के बाद पुलिस ने प्रेम संबंध और शादी के दबाव की बात की पुष्टि की। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ, और पुलिस अब फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।
यह मामला धार जिले में अपराधों की बढ़ती घटनाओं को उजागर करता है, और पुलिस की तत्परता से इसे 72 घंटों के भीतर सुलझाया गया।