मायापुरी नवदुर्गा समिति का आयोजनः 5 अक्टूबर को विसर्जन जुलूस, देश-विदेश के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां


आयोजक अनिल जैन बाबा ने कहा- मातृशक्ति होंगी सम्मिलित, मुख्य अतिथि होंगे पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और विधायक नीना वर्मा।


DeshGaon
धार Updated On :
dhar durga pandal

धार। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति मायापुरी के तत्वावधान में 5 अक्टूबर को धार शहर में मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम के संरक्षक अनिल जैन बाबा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा मायापुरी गरबा चौक से प्रारंभ होगी।

यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा व क्षेत्रीय विधायक नीना वर्मा शामिल रहेंगी। बीते दो वर्ष कोरोना संक्रमण काल में धार के लोगों ने बहुत से अपनों को खोया है। इसके चलते इस वर्ष परंपराओं के तहत शोभायात्रा निकाली जा रही है, किंतु प्रतिवर्ष की तरह किसी सेलिब्रिटी को नहीं बुलाया जा रहा है।

शोभायात्रा में लोक कला और संस्कृति को मंच देने के उद्देश्य से विभिन्न राज्यों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूमिका बादल मालवीय ने रखी। आभार सोनिया राठौर ने माना।

देशी-विदेशी कलाकार देंगे प्रस्तुतियां –

धार नगर में निकलने वाली इस शोभायात्रा में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जैन ने बताया कि शोभायात्रा में अफ्रीका के कलाकरों द्वारा सिद्धि धुमाल की प्रस्तुती दी जाएगी। राजस्थान के कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा चकरी नृत्य, मुंबई के जादूगरों द्वारा जादू कला का प्रदर्शन, गुजरात के कलाकारों द्वारा डांडिया रास की प्रस्तुति होगी। वहीं मप्र के आदिवासी कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

इस दौरान हजारों की संख्या में मातृशक्तियां सम्मिलित होंगी। शोभायात्रा में घोड़े, बग्घी, ताशे, ढोल भी सम्मिलित होंगे। शहर के युवाओं की टीम भी इस शोभायात्रा में विशेष रुप से सम्मिलित होगी। धार नगर की अनेक गरबा मंडलियां गरबा खेलते हुए निकलेगी।



Related