मतलबपुरा क्षेत्र में नपा की जमीन पर कब्जे का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने की कार्रवाई की मांग


मतलबपुरा क्षेत्र में नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास को लेकर नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने नपा की भूमि पर बाउंड्रीवाल बनवाने और मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


आशीष यादव
धार Published On :
मतलबपुरा में नपा की भूमि पर अवैध कब्जा मामले में नेता प्रतिपक्ष की कार्रवाई की मांग

शहर के मतलबपुरा क्षेत्र में नगर पालिका का पीएचई सम्पवेल स्थित है, जो आधे शहर को पानी की आपूर्ति करता है। इसी सम्पवेल की वजह से अब तक पानी की किल्लत से शहर को राहत मिली हुई थी। लेकिन हाल ही में सम्पवेल के आसपास की नपा की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास हो रहा है , जिससे क्षेत्र में विवाद की स्थिति बन गई है।

 

इस मामले को लेकर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी ने मंगलवार को जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि सम्पवेल की जमीन शासकीय है और पूरी तरह से नपा के अधिकार क्षेत्र में आती है, फिर भी एक व्यक्ति वहां अवैध कब्जा कर रहा है। कुरैशी ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी नपा में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि साजिश के तहत सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।

धार की ये खबर भी पढें… आदिवासी बसाहट के बीच इस गांव में सिकलीगर बनाते हैं पिस्तौल और देसी तमंचे, पुलिस कार्रवाई में दर्जनों अवैध हथियार के साथ सात आरोपी गिरफ़्तार

ज्ञापन में नेता प्रतिपक्ष ने नपा अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने नपा की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने का सुझाव भी दिया ताकि भविष्य में किसी तरह का अवैध कब्जा न हो सके।


Related





Exit mobile version