मांडू में काकड़ा खो की खाई में युवक ने लगाई छलांग, मौके पर मौत, 400 फीट नीचे से निकाला गया शव


मांडू के काकड़ा खो की 400 फीट गहरी खाई में युवक ने छलांग लगाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन युवक किसी बीमारी से पीड़ित था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार जिले के मांडू के काकड़ा खो की खतरनाक और गहरी खाई में बुधवार दोपहर एक युवक ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह खाई करीब 400 फीट गहरी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया।

थाना प्रभारी अभय नेमा और एएसआई दिनेश वर्मा ने जानकारी दी कि मृतक युवक की पहचान दादू पिता रणजीत सिंह निवासी आवलिया के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय आसपास कुछ पर्यटक मौजूद थे जिन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। शव को खाई से निकालने में काफी मुश्किलें आईं, क्योंकि लगातार बारिश के कारण खाई में फिसलन हो गई थी, जिससे बचाव कार्य प्रभावित हुआ।

वीरान जगह से गिरने की संभावना, कारण स्पष्ट नहीं

थाना प्रभारी नेमा ने बताया कि जिस स्थान से युवक गिरा है, वह आमतौर पर पर्यटकों द्वारा ज्यादा नहीं जाया जाता है। इस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने खुदकुशी की है या वह गलती से गिरा है। परिवार वालों के अनुसार, मृतक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था और घटना के दिन सुबह से ही घर से बाहर था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन में आई कठिनाइयां

एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण खाई में पानी भर गया था और जगह फिसलन भरी हो गई थी, जिससे टीम को शव निकालने में काफी समय लग गया।

काकड़ा खो, जिसे ‘सुसाइड पॉइंट’ के नाम से भी जाना जाता है, अक्सर इस तरह की घटनाओं का गवाह बनता है। यहां पहले भी कई हादसे और आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे यह स्थान संवेदनशील बना हुआ है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

 



Related