धार। धार जिला कलेक्टर ने रविवार को आदेश निकाल कर स्थानीय अधिकारियों के तबादले किए और नेहा शिवहरे को आबकारी आयुक्त का प्रभार सौंपा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
महीने भर से प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिले की कमान संभाल रहे थे और धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने प्रशासनिक आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक सहायक आबकारी आयुक्त धार का चालू प्रभार (शासन से नियमित पद स्थापना न होने तक) संयुक्त कलेक्टर नेहा शिवहरे को सौंपे जाने का आदेश जारी किया है।
उपनिरीक्षकों व सहायक जिला अधिकारी के तबादले –
कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं राजस्व सुरक्षा की दृष्टि से जिले में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उपनिरीक्षकों का कार्य वितरण किए जाने का आदेश जारी किया है।
आदेश के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस पांडेय को वर्तमान प्रभार के साथ कंट्रोलर धार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार जैन को मंडल धार एवं सागौर, प्रशांत मंडलोई को मंडल बदनावर “अ” एवं “ब”, शंभूदयाल जाटव को मंडल सरदारपुर, सुनील दत्त भट्ट को मंडल कुक्षी, गोपाल सिंह राठौड़ को मंडल गंधवानी, सीएस मीणा को मंडल मनावर एवं धरमपुरी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय को प्रभारी अधिकारी आसवनी ओएसिस डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड बोराली एवं एफएल-9, डी-1 प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा आबकारी उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा को वृत्त धार, प्रज्ञा मालवीय को वृत्त सागौर, मुनेंद्रसिंह जादौन को वृत्त बदनावर-अ, राजेंद्र सिंह चौहान को वृत्त बदनावर-ब, मनोज अग्रवाल को वृत्त सरदारपुर, रोहित मुकाती को वृत्त कुक्षी, जितेंद्र सिंह भदोरिया को वृत्त गंधवानी, एकता सोनकर को वृत्त मनावर, एसएन सिंगनाथ को वृत्त धरमपुरी, बबीता हटकर को ओएसिस डिस्टलरी बोराली सीएस-1, श्वेता सिंह को मघभाण्डागार अधिकारी धार, आकांक्षा गर्ग को सहायक जेके इंटरप्राइजेज पीथमपुर, राजकुमार शुक्ला को मघभाण्डागार बदनावर तथा आबकारी उपनिरीक्षक देवेंद्र चंदेले को सहायक कंट्रोल रूम धार का प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।