पीथमपुर में बड़ा हादसा, पांच लोग घायल, कपड़े से भरा ट्रक हुआ ख़ाक


इंडोरामा से पीथमपुर की ओर जा रही मैजिक वाहन को उसने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें बैठे चालक सहित कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।


आशीष यादव
धार Published On :

धार जिले के महू-नीमच मार्ग पर पीथमपुर में बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा सेक्टर तीन स्थित ब्रिजस्टोन कंपनी के सामने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। महू से घाटा बिल्लौद की ओर जा रहा एक आयशर लोडिंग वाहन असंतुलित होकर बीच का डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन में जा घुसा। इस दौरान, इंडोरामा से पीथमपुर की ओर जा रही मैजिक वाहन को उसने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें बैठे चालक सहित कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मैजिक के पीछे आ रहा एक अन्य लोडिंग वाहन भी इस हादसे की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पीथमपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर लोकेंद्र चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मैजिक वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में डायवर्ट कर सुचारु किया गया।

हादसे में कुल 5 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 2 गंभीर घायलों को इंदौर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें: धार में पीएम मित्र पार्क की तैयारी आखिरी दौर में

दूसरी दुर्घटना: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, 500 मीटर तक घसीटा

गुरुवार सुबह सादलपुर थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना घटी। आयशर फैक्ट्री के कर्मचारी आकाश पिता गोवर्धन (उम्र 30 वर्ष) बाइक से अपनी फैक्ट्री जा रहे थे, जब एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रक में फंस गई और 500 मीटर तक घसीटती चली गई। घर्षण से उठी चिंगारियों के कारण बाइक में आग लग गई, जिससे ट्रक में भरे कॉटन के कपड़ों ने भी आग पकड़ ली और ट्रक पूरी तरह जल गया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था। सादलपुर थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

 

महू-नीमच मार्ग की खस्ताहाल स्थिति: दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण

महू-नीमच मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण सड़क की खस्ता हालत और टोल रोड की अनदेखी है। टोल टैक्स वसूलने के बावजूद सड़क की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डिवाइडर की ऊंचाई केवल 6 से 8 इंच है और कई जगहों पर लोहे की रेलिंग टूटी हुई है, जिससे वाहनों का दूसरी लेन में जाना बेहद आसान हो गया है।

 

स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों का अतिक्रमण

इसके अलावा, पीथमपुर के रहवासी क्षेत्रों में दुकानदारों ने सर्विस रोड पर कब्जा कर लिया है, जिससे पार्किंग की जगहें भी अवरुद्ध हो गई हैं। बड़े उद्योगों के बाहर भारी वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों की मांग: सड़कों की सुरक्षा पर ध्यान दें

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्रिजस्टोन कंपनी की स्टाफ बसों को पिछले गेट से निकाला जाना चाहिए या फिर बीच में बने कट को बंद करना चाहिए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए, स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से उचित व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


Related





Exit mobile version